Advertisement
गढ़वा व पलामू के 12 यात्रियों समेत 17 मरे
हादसा. भवनाथपुर से रायपुर जा रही बस खाई में िगरी 40 घायल, बाइक सवार को बचाने में चालक ने नियंत्रण खोया भवनाथपुर से रायपुर जा रही बस छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 18 फीट नीचे खाई में गिर गयी. कुल 17 लाेगाें की जान गयी. 40 यात्री घायल हुए. मृतकों में गढ़वा के आठ और पलामू […]
हादसा. भवनाथपुर से रायपुर जा रही बस खाई में िगरी
40 घायल, बाइक सवार को बचाने में चालक ने नियंत्रण खोया
भवनाथपुर से रायपुर जा रही बस छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 18 फीट नीचे खाई में गिर गयी. कुल 17 लाेगाें की जान गयी. 40 यात्री घायल हुए. मृतकों में गढ़वा के आठ और पलामू के चार यात्री शामिल हैं.
गढ़वा : गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग पर छतीसगढ़ के बलरामपुर के पास बुधवार की रात करीब 10.30 बजे महेंद्रा नामक यात्री बस के खाई में गिर जाने से 17 यात्रियों की मौत हो गयी. 40 यात्री घायल हो गये़ दुर्घटना में बाइक सवार दो लाेगाें की भी जान गयी. बस भवनाथपुर से रायपुर जा रही थी़. दलधोआ घाट के पास एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में बस 18 फीट नीचे खाई में गिर गयी़ मृतकों में गढ़वा जिले के आठ व पलामू जिले के चार यात्री शामिल हैं. घायलाें का इलाज अंबिकापुर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है.
राेजगार के लिए रायपुर जा रहे थे : बस में अधिकांश यात्री गढ़वा जिले के थे. ये लाेग राेजगार के लिए रायपुर जा रहे थे. घटना में 14 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. तीन अन्य लोगों की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है़ घटना की सूचना मिलते ही रात में ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया़ गंभीर रूप से घायलों को हेलीकॉप्टर से अंबिकापुर ले जाया गया़
कई घायलाें काे लाया गया गढ़वा : दुर्घटना की सूचना मिलते ही गढ़वा के उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने निर्देश पर रंका एसडीओ जावेद अनवर इदरिशी घटनास्थल पर पहुंचे़ अंबिकापुर सदर अस्पताल में घायलों का हालचाल लिया़ मृतकों के शवाें को एसडीओ ने उनके गांव तक भिजवाया. घायलों को वाहन से गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया.
सभी हताहताें की पहचान नहीं : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सभी मृतक के आश्रितों को एक-एक लाख रुपये व घायलों को 20-20 हजार रुपये देने की घोषणा की गयी है़
इसके अलावा अनुग्रह अनुदान की राशि से अंतिम संस्कार के लिए भी तत्काल सहायता प्रदान की जायेगी़ उन्होंने कहा कि अभी तक सभी हताहताें की पहचान नहीं हो पायी है़ इसके लिए रंका एसडीओ बलरामपुर में कैंप कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement