7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह सूत्री मांगों पर दिया धरना

गढ़वा : ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जिला कमेटी की ओर से छह सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय पर धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला ने की. धरना को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के केंद्रीय सचिव द्वारिकानाथ दुबे ने कहा कि गढ़वा जिले के 1320 गृह रक्षकों में से मात्र […]

गढ़वा : ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जिला कमेटी की ओर से छह सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय पर धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला ने की. धरना को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के केंद्रीय सचिव द्वारिकानाथ दुबे ने कहा कि गढ़वा जिले के 1320 गृह रक्षकों में से मात्र 250 गृह रक्षकों को ही कार्य में लगाया गया है.
शेष गृह रक्षक हमेशा कॉल आउट रहते हैं. जिले के 1070 कॉल आउट गृह रक्षकों को भी नियमित ड्यूटी दी जानी चाहिए. यदि उन्हें ड्यूटी नहीं दी जानी है, तो फिर ज्यादा गृह रक्षकों को बहाल करने की कोई आवश्यकता ही नहीं है. उन्होंने कहा कि मानवता के आधार पर भी जिले के सरकारी विभाग, थाने, बैंक, अस्पताल आदि में गृह रक्षकों को एडजस्ट कर या उन्हें नियमित ड्यूटी देकर उनके परिवार के रोजी-रोटी की व्यवस्था की जा सकती है. उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गयी, तो वे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे.
उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा
धरना के पश्चात एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा. इसमें उपरोक्त के अलावा ससमय वेतन भुगतान करने के लिए स्थायी रूप से निकासी व व्ययन पदाधिकारी को पदस्थापित करने, झारखंड सरकार के निर्देश के अनुसार सभी अस्पतालों में होमगार्ड की ड्यूटी लगाने, सुखाड़ की समस्या को देखते हुए होमगार्ड के लंबित बकाया भत्ता का एकमुश्त भुगतान करने, मुठभेड़ व हिंसक गतिविधियों में मारे गये या घायल हुये होमगार्ड के आश्रितों को 10 लाख रुपये का मुआवजा व आश्रितों को नौकरी देने की मांग शामिल है. इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा रामेश्वर तिवारी, रामसुरत राम, नारायण यादव, कांति देवी, संतोष तिवारी, कुश पांडेय, व्यास पांडेय, अनुप तिवारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें