Advertisement
लड़कियां किसी क्षेत्र में कम नहीं
गढ़वा : सर्वशिक्षा अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गढ़वा में बुधवार से व्यायामशाला कक्ष शुरू किया गया़ इसका उदघाटन कार्यपालक दंडाधिकारी मधुश्री मिश्रा व आरडीडीइ रामयतन राम ने किया. मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने नृत्य, गीत, नाटक, योगा, कराटे एवं जिमनास्टिक का प्रदशन किया़ इस मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी श्रीमती मिश्रा […]
गढ़वा : सर्वशिक्षा अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गढ़वा में बुधवार से व्यायामशाला कक्ष शुरू किया गया़ इसका उदघाटन कार्यपालक दंडाधिकारी मधुश्री मिश्रा व आरडीडीइ रामयतन राम ने किया. मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने नृत्य, गीत, नाटक, योगा, कराटे एवं जिमनास्टिक का प्रदशन किया़ इस मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी श्रीमती मिश्रा ने कहा कि लड़किया आज के युग में लड़कों से किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं हैं.
आत्मरक्षा के लिए शरीर का चुस्त-दुरुस्त व निरोग होना आावश्यक है़ व्यायामशाला खुल जाने से विद्यालय की छात्राएं प्रतिदिन योगा व व्यायाम कर अपने शरीर को निरोग बना सकती हैं. इस मौके पर आरडीडीइ रामयतन राम ने कहा कि सर्वशिक्षा अभियान की राशि से यह व्यायामशाला खोली गयी है़
अभी सिर्फ गढ़वा कस्तूरबा विद्यालय में शुरू की गयी है, लेकिन जल्द ही सभी 14 विद्यालय में शुरू किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि व्यायायशाला सह जिम में प्रतिदिन छात्राएं पहुंचे और इसका लाभ लें. इसके पूर्व कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन अमिता पांडेय ने स्वागत भाषण दिया़ छात्राओं ने अतिथियों पर पुष्प बरसा कर उनका स्वागत किया़
इस अवसर पर उपरोक्त के सर्वशिक्षा अभियान के एडीपीओ प्रकाश कुमार, निवर्तमान एडीपीओ अंबुज्या पांडेय, एपीओ आनंद प्रभात कुल्लू, रविंद्र चौबे, लेखापाल शरीफ रजा सहित काफी संख्या में छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement