Advertisement
झारखंड मुक्ति मोरचा ने मझिआंव में दिया धरना
मझिआंव (गढ़वा) : मझिआंव प्रखंड कार्यालय के समक्ष झामुमो द्वारा एकदिवसीय धरना सभा का आयोजन किया गया़ इसकी अध्यक्षता अल्पसंख्यक सेल के केंद्रीय उपाध्यक्ष अनवर हुसैन अंसारी ने की. धरना में स्थानीय नीति को वापस लेने, पूरे प्रखंड में कम से कम 20 घंटे बिजली आपूर्ति करने, राशन कार्ड की सूची में सुधार करते हुए […]
मझिआंव (गढ़वा) : मझिआंव प्रखंड कार्यालय के समक्ष झामुमो द्वारा एकदिवसीय धरना सभा का आयोजन किया गया़ इसकी अध्यक्षता अल्पसंख्यक सेल के केंद्रीय उपाध्यक्ष अनवर हुसैन अंसारी ने की.
धरना में स्थानीय नीति को वापस लेने, पूरे प्रखंड में कम से कम 20 घंटे बिजली आपूर्ति करने, राशन कार्ड की सूची में सुधार करते हुए गरीबों का नाम जोड़ने व नौकरी वाले लोगों का नाम हटाने, अस्पताल में कुत्ता व सांप काटने की दवा रखने, चापाकलों की मरम्मत करने, मवेशियों के लिये चारा पानी की व्यवस्था करने आदि मांगों को उठाया़
इस अवसर पर श्री अंसारी ने कहा कि झारखंड एवं केंद्र की सरकार सभी मामलों में विफल साबित हो रही है़झूठे वादे का किला अब धीरे-धीरे ढह रहा है़ जिस तरह से स्थानीय नीति को लागू किया गया है, वह यहां के लोगों के हित में नहीं है़ इसे तुरंत वापस लेकर स्थानीय लोगों के हिसाब से बनाया जाये़ धरने का संचालन भानु पासवान ने किया़ धरना के बाद बीडीओ के माध्यम से राज्यपाल को मांगपत्र प्रेषित किया गया़ मौके पर शकील अंसारी, संतोष राम, पप्पू खां, विश्वनाथ राम, महेंद्र राम, मुस्ताक अंसारी आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement