Advertisement
नवविवाहिता की गला दबा कर हत्या
सगमा(गढ़वा) : धुरकी थाना अंतर्गत सगमा प्रखंड के चैनपुर गांव से एक नवविवाहित की हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका चैनपुर निवासी उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी संगीता देवी थी. इस मामले में पुलिस ने उपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. समाचार के अनुसार मई 2015 में उपेंद्र की शादी यूपी के दुद्धि थाना […]
सगमा(गढ़वा) : धुरकी थाना अंतर्गत सगमा प्रखंड के चैनपुर गांव से एक नवविवाहित की हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका चैनपुर निवासी उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी संगीता देवी थी.
इस मामले में पुलिस ने उपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. समाचार के अनुसार मई 2015 में उपेंद्र की शादी यूपी के दुद्धि थाना क्षेत्र के दुमुहान गांव निवासी ओमकारनाथ कुशवाहा की पुत्री संगीता कुमारी के साथ हुई थी. पिछले 19 मार्च को उसने संगीता को गौना करा कर अपने घर लाया था. बताया जाता है कि रविवार की रात नवदंपती में आपसी नोंकझोंक हुई थी. इस बीच सोमवार को संगीता को मृत पाया गया. इस संबंध में संगीता के पिता ओमकारनाथ ने धुरकी थाने में अपनी बेटी को गला दबा कर मारने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. ओवदन में ओमकारनाथ ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उसका दामाद उपेंद्र मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था.
लेकिन आर्थिक स्थिति खराब रहने के कारण वह मोटरसाइकिल खरीद कर नहीं दे पाया. गौना के दिन 19 मार्च को उसने 10 हजार रुपये नकद व शीघ्र गाड़ी देने का आश्वासन दिया था. लेकिन इस बीच उसकी बेटी हत्या कर दी गयी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए उपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement