Advertisement
केतार में ही प्रखंड भवन बनाने को लेकर हंगामा
प्रमुख की घोषणा के बाद शांत हुआ मामला केतार(गढ़वा) : स्थानीय पंचायत समिति में विकास को लेकर आयोजित बैठक में काफी हंगामा हुआ. बाद में प्रमुख सुमन देवी द्वारा यह घोषणा किये जाने के बाद कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय केतार पंचायत के राजी घाटी के पास ही किया जायेगा. इसके बाद मामला शांत हुआ. […]
प्रमुख की घोषणा के बाद शांत हुआ मामला
केतार(गढ़वा) : स्थानीय पंचायत समिति में विकास को लेकर आयोजित बैठक में काफी हंगामा हुआ. बाद में प्रमुख सुमन देवी द्वारा यह घोषणा किये जाने के बाद कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय केतार पंचायत के राजी घाटी के पास ही किया जायेगा.
इसके बाद मामला शांत हुआ. समाचार के अनुसार मंगलवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय में पिछले आठ वर्ष से लंबित प्रखंड सह अंचल भवन निर्माण के लिए भूमि चयनित करने स्थानीय समिति बनाने को लेकर प्रमुख सुमन देवी की अध्यक्षता में बैठक रखी गयी थी. बैठक की सूचना मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे हुए थे. सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीण अपने हाथ में तख्ती लिए हुए इस बात की मांग कर रहे थे कि केतार पंचायत में ही प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निर्माण हो. मामले को देखते हुए मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी.
इसके बाद पंचायत समिति की बैठक कर पूर्व के प्रस्ताव के अनुसार केतार पंचायत के राजी घाटी के पास प्रखंड भवन बनाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर प्रमुख ने कहा कि वे इसके लिए जल्द ही चयनित भूमि पर प्रखंड बनाने को लेकर वे जिला के अधिकारियों से निवेदन करेंगी.
इस मौके बर बीडीओ आशफ अली, बीपीओ सोनु कुमार, इंदेश्वर बैठा, अजय कुमार साहू, अनिता देवी, धर्मेंद्र चौबे, उप प्रमुख रेश्मा देवी, सांसद प्रतिनिधि जगतपाल प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि रामनरेश सिंह, बबीता देवी, कौशल्या देवी, लक्ष्मी राम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement