Advertisement
दतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले का उदघाटन
गढ़वा : श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग की ओर से सोमवार को दतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला लगाया गया. इस मेले में अलग-अलग संस्थाओं व कंपनियों के 18 स्टॉल लगाये गये थे. इन स्टॉल के माध्यम से 5100 रिक्तियों के विरुद्ध करीब 1000 युवक-युवतियों का चयन किया गया. इनमें से 600 युवकों का चयन […]
गढ़वा : श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग की ओर से सोमवार को दतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला लगाया गया. इस मेले में अलग-अलग संस्थाओं व कंपनियों के 18 स्टॉल लगाये गये थे. इन स्टॉल के माध्यम से 5100 रिक्तियों के विरुद्ध करीब 1000 युवक-युवतियों का चयन किया गया.
इनमें से 600 युवकों का चयन ऑन स्पॉट किया गया. स्थानीय गोविंद उवि के मैदान में लगाये गये इस रोजगार मेले का उदघाटन डीडीसी जगतनारायण प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर बोलते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है. यदि किसी के घर में एक व्यक्ति कमानेवाला हो जाये, तो पूरे घर का विकास होने लगता है. उन्होंने कहा कि कोई भी काम करे, तो मन लगा कर करें. श्री प्रसाद ने कहा कि दतोपंत ठेंगड़ी एक मजदूर नेता थे, जिनके नाम पर यह रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है.
इस मौके पर कौशल विकास योजना के उप प्रबंधक प्रमोद एक्का ने कहा कि सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि युवकों को हुनरमंद होना होगा. अपने हाथों में कला हो, तो बेरोजगारी स्वत: दूर हो जायेगी.
कार्यक्रम का संचालन डॉ पीडी तिवारी ने किया. इस मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी साहू भगत, उमेश साह आदि उपस्थित थे.
जिन संस्थानों ने स्टॉल लगाये थे : रोजगार मेला में वनांचल एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट गढ़वा, एलआइसी, बजाज एलियांज गढ़वा, लॉर्सन एंड टर्बो लिमिटेड हैदराबाद, न्यू यूनिकेयर हेल्थ सोल्युशन पटना, एसआइएस गढ़वा, वोडाफोन, होप केयर पटना, कोर्नाक स्क्यूरिटी प्राइवेट लिमिटेड आदि ने स्टॉल लगाये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement