14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 मार्च तक लंबित कार्यों को निबटायें

गढ़वा : उपायुक्त नेहा अरोड़ा ने सोमवार को सभी कार्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी विभागों की बारी-बारी समीक्षा की और लंबित कार्यों को तीव्र गति से निबटाते हुए 31 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि योजनाओं को लंबित रखनेवाले अधिकारियों पर कारवाई की जायेगी. […]

गढ़वा : उपायुक्त नेहा अरोड़ा ने सोमवार को सभी कार्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी विभागों की बारी-बारी समीक्षा की और लंबित कार्यों को तीव्र गति से निबटाते हुए 31 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि योजनाओं को लंबित रखनेवाले अधिकारियों पर कारवाई की जायेगी.
जिले में कार्य विभाग की ओर से बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी केंद्र, छात्रावास, पशु चिकित्सालय, स्वास्थ्य उपकेंद्र, आइटीआइ भवन, उवि भवन निर्माण, प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण, पंचायत भवन आदि लंबित रखे गये हैं.
उपायुक्त ने बड़ी संख्या में लंबित भवनों का निर्माण अधूरा रहने पर अधिकारियों को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि अभियंताओं की लापरवाही के कारण समय पर योजनाएं पूरी नहीं हो पा रही है, जिससे दूसरे कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा अस्पताल में बनाये जा रहे आरओ सिस्टम को जल्द शुरू करने के निर्देश दिये.
इसी तरह पथ निर्माण विभाग द्वारा भंडरिया से टेहरी तक भाया बड़गड़ पथ निर्माण को भी 31 मार्च तक पूर्ण करने को कहा. इस अवसर पर डीडीसी जगत नारायण प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी आदि उपस्थित थे. बैठक से अनुपस्थित लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को शो कॉज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें