27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ हेडमास्टर से होगी ” 567482 की वसूली

गढ़वा. रमकंडा के आठ स्कूलाें में राशि गबन का मामला गढ़वा : सर्व शिक्षा अभियान की राशि से जिले के रमकंडा प्रखंड में बने विद्यालय भवन की डिजाइन बदल कर राशि गबन के मामले में आठ स्कूलाें के हेडमास्टर से 567482 रुपये की वसूली के निर्देश दिये गये हैं. शिक्षा विभाग ने स्वीकार किया है […]

गढ़वा. रमकंडा के आठ स्कूलाें में राशि गबन का मामला
गढ़वा : सर्व शिक्षा अभियान की राशि से जिले के रमकंडा प्रखंड में बने विद्यालय भवन की डिजाइन बदल कर राशि गबन के मामले में आठ स्कूलाें के हेडमास्टर से 567482 रुपये की वसूली के निर्देश दिये गये हैं. शिक्षा विभाग ने स्वीकार किया है कि रमकंडा प्रखंड के आठ विद्यालयों के भवन निर्माण में मॉडल प्राक्कलन में मनमाने तरीके से परिवर्तन कर राशि का गबन किया गया है.
इस मामले में संबंधित ग्राम शिक्षा समिति के सचिव को जिम्मेवार ठहराया गया है. ग्राशिस के सचिव संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक या प्रधान शिक्षा मित्र होते हैं. उल्लेखनीय है कि यह मामला निगरानी व सतर्कता समिति की बैठक में उठायी गयी थी. इसके बाद जांच करायी गयी थी, जिसमें मामले को सत्य पाया गया. समिति ने इस मामले में अभियंताओं को भी दोषी माना था और उन पर भी कारवाई के निर्देश दिये थे. पर, शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने अभियंताओं को इस मामले से अलग कर दिया है.
क्या है मामला: वर्ष 2009-10 में विद्यालय भवन निर्माण के लिए प्रत्येक ग्राशिस के खाते में मॉडल प्राक्कलन के अनुसार 747840 रुपये डाले गये थे. इसकी निकासी व विद्यालय भवन निर्माण के लिए वहां के प्रधान शिक्षा मित्र सह ग्राशिस के सचिव को प्राधिकृत किया गया था.कनीय व सहायक अभियंताओं को इसके निर्माण की पूरी देखरेख करनी थी.
इनसे वसूली जानी है राशि
1. विजय ठाकुर (नवप्रावि गंगाटोली के निर्माणकर्ता सह उप्रावि बघमरी के सचिव) : 68574 रुपये
2. मलवीना तिर्की (नवप्रावि हिरजन टोला मंगराही के निर्माणकर्ता सह उमवि मंगराही के सचिव) : 69574 रुपये
3. प्रमोद पासवान (नवप्रावि अवरा झरिया भवन निर्माणकर्ता सह उप्रावि चुड़िहारिन के सचिव) : 69574 रुपये
4. रामाशंकर राम (नवप्रावि बैरियादामर के निर्माणकर्ता सह मवि दुर्जन के सचिव) —
5. नवप्रावि तेतरडीह भवन निर्माणकर्ता सह उमवि बलिगढ़ के सचिव : 66682 रुपये
6. वीरेंद्र यादव (नवप्रावि लहंगगोरिया भवन निर्माणकर्ता सह उप्रावि बैदेशी के सचिव) —
7. प्रदीप बैठा (नवप्रावि टेहरा भवन निर्माणकर्ता सह उप्रावि ढेबुआही के सचिव) —
8. सुनील माझी (नवप्रावि कुशुमटांड़ के निर्माणकर्ता सह उप्रावि सेमरटांड़ के सचिव) —

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें