– उप निदेशक ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया
गढ़वा : क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक राजेश्वर प्रसाद सिन्हा ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान शल्य कक्ष, सर्जिकल वार्ड, महिला वार्ड, प्रसव कक्ष सहित सिविल सर्जन कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सदर अस्पताल में एंटी रैबिज वैक्सिन नहीं रहने के कारणों की पूछताछ सिविल सर्जन से की.
उन्होंने सीएस को निर्देश दिया कि जब तक सरकारी स्तर पर एंटी रैबिज वैक्सिन का आवंटन प्राप्त नहीं होता है, तब तक 25 यूनिट वैक्सिन बाहर से खरीद कर अस्पताल में रखें, ताकि मरीजों को इसका लाभ मिल सके. सिविल सर्जन डॉ बिंदेश्वर रजक ने बताया कि एंटी रैबिज वैक्सिन लेने के लिए वाहन रांची भेजा गया था, लेकिन वहां उपलब्ध नहीं रहने के कारण नहीं मिल सका.
इसकी जानकारी उन्होंने उपायुक्त को भी दी थी. उपायुक्त ने उन्हें कहा था कि सरकार से आवंटन प्राप्त होने का इंतजार करें. नहीं मिलने पर बाजार से खरीदने का आश्वासन मिला था. इस मौके पर उपाधीक्षक डॉ जेपी सिंह, डॉ विरेंद्र कुमार, राजेंद्र प्रसाद, विमलेश कुमार, कपिलदेव प्रसाद, विनय कुमार आदि उपस्थित थे.