Advertisement
सभी संस्थानों में धूमधाम से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज
गढ़वा : जिला मुख्यालय के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं शैक्षणिक संस्थानों में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. समाहरणालय पर उपायुक्त नेहा अरोड़ा, व्यवहार न्यायालय में पीडीजे पंकज श्रीवास्तव, गढ़वा बार एसोसिएशन में अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय, डाक बंगला जिला परिषद में अध्यक्ष विकास कुमार, एसडीओ कार्यालय गढ़व में एसडीओ असिम […]
गढ़वा : जिला मुख्यालय के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं शैक्षणिक संस्थानों में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया.
समाहरणालय पर उपायुक्त नेहा अरोड़ा, व्यवहार न्यायालय में पीडीजे पंकज श्रीवास्तव, गढ़वा बार एसोसिएशन में अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय, डाक बंगला जिला परिषद में अध्यक्ष विकास कुमार, एसडीओ कार्यालय गढ़व में एसडीओ असिम किस्पोट्टा, पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो भागवत राम यादव, एसपीडी कॉलेज में प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार चौबे, गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय में निदेशिका डॉ मिथिला सिंह, डॉ यासीन मिल्लत इंटर कॉलेज में नपं अध्यक्ष पिंकी केसरी,
गढ़वा महिला महाविद्यालय में डॉ पुरूषोत्तम उपाध्याय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गढ़वा में वार्डेन अमिता पांडेय,राजकीयकृत गोविंद प्लस टू उवि में विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, जवाहर नवोदय विद्यालय में प्राचार्य सीबी गुप्ता, आरके पब्लिक स्कूल में संस्थापक राजकुमार पांडेय, बीपीडीएवी स्कूल में पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल में नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी, नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष पिंकी केसरी, साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कू ल में पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, ब्राईट फ्यूचर स्कूल में डॉ यासीन अंसारी, सीपी मेमोरियल आवासीय विद्यालय में अधिवक्ता सतीश मिश्रा, बीएसकेडी पब्लिक स्कूल में पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, आरपी विद्या निकेतन में हरिहर प्रसाद गुप्ता, मॉडल इंफैन्ट स्कूल में लायंस क्लब के उपाध्यक्ष सुशील कुमार केसरी, गढ़वा जिला पब्लिक एसोसिएशन कार्यालय में अध्यक्ष उमाकांत तिवारी,
भारतीय शिक्षा निकेतन में नपं अध्यक्ष पिंकी केसरी, जिला शिक्षा निकेतन उवि में निदेशक अनिल कुमार विश्वकर्मा, डीएवी मॉडल स्कू ल में नंद कुमार गुप्ता, ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर में संस्थापक दिलीप कु मार कश्यप, जेपीएस सेंट्रल स्कूल में डॉ जेपी सिंह, एसएन इंटरनेशनल स्कूल में डॉ एसएन उपाध्याय, इंडियन पब्लिक स्कूल में सुनीता केसरी, शिशुशिक्षा निकेतन लगमा में प्रो भागवत राम यादव, द चित्रगुप्त कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में अभय श्रीवास्तव ने झंडोत्तोलन किया.
इधर सामाजिक संगठनों में हुये गणतंत्र दिवस समारोह में लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन कार्यालय में अध्यक्ष दिव्य प्रकाश केसरी, जायंट्स गु्रप ऑफ गढ़वा कार्यालय में अध्यक्ष विनोद कुमार, जायंट्स ग्रुप ऑफ आस्था कार्यालय में अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार, जायंट्स सहेली कार्यालय में अध्यक्ष संगीता प्रकाश, गढ़वा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट कार्यालय पर अध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर ने झंडोत्तोलन किया. इधर राजनीतिक दल के कार्यालयों में झंडोत्तोलन हुआ.
भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय, राजद कार्यालय में अध्यक्ष जमीरूद्दीन अंसारी, झामुमो कार्यालय में जिलाध्यक्ष विनोद तिवारी, झारखंड दस्तावेज नवीस संघ कार्यालय में अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद यादव, वार्ड आठ में सत्यवती देवी, वार्ड नौ में रश्मि सिन्हा, वार्ड नंबर 10 में अनिता देवी, आजसू कार्यालय में उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार जायसवाल, आजसू छात्र संगठन कार्यालय पर रविंद्रनाथ ठाकुर ने झंडोत्तोलन किया.
बड़गड़(गढ़वा). बड़गड़ प्रखंड क्षेत्र में 67वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. बड़गड़ के युवा क्लब द्वारा रामलीला मैदान में झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
वहां मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य रमेश सोनी ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष ओम प्रकाश, सदस्य सुजीत गुप्ता, रवि सोनी, अखिलेश पांडेय, गौतम कुमार, अनिल प्रसाद, सुरेश सोनी आदि उपस्थित थे. इधर स्वास्थ्य उपकेंद्र में जिप सदस्य रमेश सोनी, पशु चिकित्सालय में कमलेश गुप्ता, रामवि में प्रधानाध्यापिका पुनीत बाखला, प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख जूली तिर्की, ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल में चंद्रशेखर प्रसाद, परियोजना उवि में प्रधानाध्यापक विनोद गुप्ता, पंचायत सचिवालय बड़गड़ में मुखिया बालदेव टोप्पो, परसवार पंचायत भवन पर मुखिया ललिता बाखला, टेहरी में मुखिया प्रभा कुजूर, ब्रिज ऑफ होप सेंटर सालो में संतोष करमाली ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर बड़गड़ परियोजना उवि के मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
नगरऊंटारी (गढ़वा). अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शान से तिरंगा झंडा फहराया गया. अनुमंडल पदाधिकारी के आवासीय कार्यालय व अनुमंडल कार्यालय पर एसडीअो राजेश कुमार साह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आवासीय कार्यालय व एसडीपीअो कार्यालय पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ अजीत कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीअो संध्या रानी, थाना परिसर में थाना प्रफारी चंद्रमणि भारती, पुलिस निरीक्षक के कार्यालय में पुलिस निरीक्षक मो परवेज आलम, शंकर प्रताप देव इंटर महाविद्यालय पर पूर्व विधायक सह भाजपा नेता अनंत प्रताप देव, प्रखंड कार्यालय पर बीडीअो मुरली यादव, नरही पंचायत सचिवालय पर मुखिया संगीता श्रीवास्तव, कुशडंड़ पंचायत सचिवालय पर मुखिया रविरंजन कुमार राम, पीपरडीह पंचायत सचिवालय पर मुखिया उषा देवी,
चितविश्राम पंचायत सचिवालय पर मुखिया मुस्ताक अहमद शेख, गरबांध पंचायत सचिवाल पर मुखिया सोहन उरांव, मिलेनियम पब्लिक स्कूल में निदेशक मुमताज राही, बाजार समिति प्रांगमण में व्यवसायी संघ के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद जायसवाल, जनसंघर्ष मंच के कार्यालय पर संरक्षक राधेश्याम जायसवाल, झाविमो कार्यालय पर पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी, वन क्षेत्र कार्यालय में रेंजर महेश प्रसाद गुप्ता, भारतीय स्टेट बैंक में शाखा प्रबंधक शशिभूषण प्रसाद, वनांचल ग्रामीम बैंक में शाखा प्रबंधक निरंजन तिवारी, प्लस टू उच्च विद्यालय में मो एकबाल अंसारी, अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक रामनारायण, ठाकुर दयाल देव माणिक राज इंटर महाविद्यालय में सचिव शारदा महेश प्रताप देव, हलिवंता पंचायत सचिवालय पर मुखिया पंकज प्रताप देव,
विलासपुर पंचायत सचिवालय पर मुखिया कृष्ण कुमार गुप्ता, कुंबाखूर्द पंचायत सचिवालय पर मुखिया इंद्रावती देवी, अनुमंडलीय पेंशनर समाज कार्यालय पर समाज के अध्यक्ष गदाधर पांडेय, राजकीय मध्य विद्यालय चितविश्राम में प्रधानाध्यापक देव कुमार राम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगरदह में प्रधानाध्यापक चित बहाल राम, उत्क्रमित राम, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर सलसलादी व जजासादामर में बीजीसी जितनी देवी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय महुली में मीरा कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलसलादी दामर में प्रधान शिक्षा मित्र अलीम अंसारी, संकुल संसाधान केंद्र अधौरा में प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी महेंद्र राम ने झंडोत्तोलन किया.
धुरकी(गढ़वा). धुरकी प्रखंड कार्यालय में प्रमुख विनोद कोरवा, स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह, थाना में थाना प्रभारी विमल किंडो, बीआरसी व कस्तूरबा विद्यालय में बीडीओ इजे लकड़ा, उवि में प्रधानाध्यापक दिनेश प्रसाद, हाजी नैमुलहक डिग्री कॉलेज, हज्जन शर्फुरा खातून इंटर कॉलेज में सचिव इंजीनियर ओबैदुल्लाह अंसारी, धुरकी पंचायत कार्यालय में मुखिया प्रभा देवी, खुटिया पंचायत में मुखिया लक्ष्मण यादव, अंबाखोरया में मुखिया सुखबीर सिंह, टाटीदीरी में मुखिया सरिता देवी, गनियारी में मुखिया जगमनिया देवी, रक्शी में मुखिया सत्यनारायण बैठा, भंडार में मुखिया पचिया देवी, खाला में मुखिया सदाकत अली ने झंडोत्तोलन किया.
विशुनपुरा(गढ़वा) : विशुनपुरा प्रखंड में गणतंत्र दिवस समारोह पूरे शान के साथ आयोजित किया गया. इस अवसर पर सभी जगह राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. विशुनपुरा प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख सविता देवी, थाना परिसर में थाना प्रभारी निरंजन तिवारी, मवि विशुनपुरा में प्रधानाध्यापक गोपीचंद राम, उवि में अशोक गुप्ता, पंचायत भवन परिसर में मुखिया नीलम देवी, संजू देवी आदि ने झंडोत्तोलन किया. इसी तरह बाल विकास विद्यालय, बाल शिक्षा निकेतन, ज्ञान निकेतन सहित सभी विद्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया.
चिनिया(गढ़वा) : गणतंत्र दिवस के मौके पर चिनिया प्रखंड मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में शान के साथ तिरंगा को फहराया गया. चिनिया प्रखंड कार्यालय में प्रमुख रानी देवी ने झंडोत्तोलन किया. थाना परिसर में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, आवासीय उवि में प्रधानाध्यापक राखो हरि, कस्तूरबा गांधी उवि में बीइइइओ शशिकांत पांडेय, गांधी मेमोरियल उवि में यासीन मल्लिक तथा पंचायत भवन में मुखिया रामनाथ तुरी ने झंडोत्तोलन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement