Advertisement
अभियान की देखरेख करें ग्रामीण
रमना(गढ़वा) : झारखंड सरकार के विशेष बी निजलिंगप्पा ने ग्राम पंचायतों में चल रहे ग्राम सभा का निरीक्षण किया. विशेष सचिव के साथ उपायुक्त नेहा अरोड़ा व उप विकास आयुक्त श्रीराम तिवारी भी शामिल थे. इस दौरान विशेष सचिव के नेतृत्व में अधिकारियों ने रमना पंचायत के सामुदायिक भवन गोंसाई बाग में चल रहे योजना […]
रमना(गढ़वा) : झारखंड सरकार के विशेष बी निजलिंगप्पा ने ग्राम पंचायतों में चल रहे ग्राम सभा का निरीक्षण किया. विशेष सचिव के साथ उपायुक्त नेहा अरोड़ा व उप विकास आयुक्त श्रीराम तिवारी भी शामिल थे.
इस दौरान विशेष सचिव के नेतृत्व में अधिकारियों ने रमना पंचायत के सामुदायिक भवन गोंसाई बाग में चल रहे योजना बनाओ अभियान के ग्राम सभा का निरीक्षण किया. ग्राम सभा में उपस्थित लोगों से आला अधिकारी रू-ब-रू भी हुए. इस दौरान विशेष सचिव श्री निजलिंगप्पा ने ग्रामीणों को ग्राम पंचायत से जुड़ी हुई विकास योजनाओं का चयन करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि अधिकांश योजनाएं जल संरक्षण, पर्यावरण, आजीविका मिशन से जुड़ा हुआ हो. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि मेड़बंधी के माध्यम से भी जल को संरक्षित किया जा सकता है. इससे आनेवाले समय में पानी के बढ़ते किल्लत को दूर किया जा सकेगा.
उन्होंने कहा कि योजना बनाओ अभियान व मनरेगा की देखरेख का दायित्व ग्राम सभा व संबंधित गांव के लोगों का है. उन्होंने ग्रामीणों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की सलाह दी.
उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण का संरक्षण होगा तथा समय पर बारिश होगी. आम सभा में उपायुक्त नेहा अरोड़ा ने कहा कि योजना बनाओ अभियान में जन उपयोगी योजना का ही चयन करें. बिचौलियों को इससे दूर रखने का प्रयास करें. इस मौके पर बीडीओ दयानंद करजी, मुखिया निर्मला देवी, रोजगार सेवक रीना कुमारी, पंचायत सेवक सुदर्शन राम सहित प्रखंडकर्मी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement