हरिहरपुर(गढ़वा) : हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के बत्तो गांव निवासी सत्यनारायण साव ने अपनी पत्नी सुनीता देवी (30वर्ष) की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना गुरुवार रात आठ बजे की है. मृतका के पिता कांडी थाना क्षेत्र के नैनाबार निवासी नथुनी साह ने अपने दामाद सत्यनारायण साव सहित अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध हरिहरपुर ओपी में आवेदन देकर हत्या का मामला दर्ज कराया है. मृतक के पिता नथुनी साह ने बताया कि उसका दामाद, उसकी पुत्री सुनीता देवी को नैनाबार से विदाई करा कर बत्तोखुर्द स्थित अपने घर ले जा रहा था. इसी दौरान केतार-कांडी कोल रोड में सुनसान सड़क पर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने हत्या के मामले में उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सत्यनारायण साव ने पुलिस को शुरुआत में बरगलाने का प्रयास किया, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने के बाद हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. इस मामले में नगरऊंटारी के एसडीपीओ मनीष कुमार ने बताया कि सत्यनारायण ने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की , इसकी जांच की जा रही है.