Advertisement
जिले में बाल श्रमिकों की स्थिति दयनीय
– बाल श्रम उन्मूलन पर कार्यशाला का आयोजन – बाल श्रम आयोग की अध्यक्ष शांति किंडो ने कहा गढ़वा : बाल श्रम आयोग की अध्यक्ष शांति किंडो ने गुरुवार को यहां बाल श्रम उन्मूलन पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की तथा बाल श्रम की स्थिति […]
– बाल श्रम उन्मूलन पर कार्यशाला का आयोजन
– बाल श्रम आयोग की अध्यक्ष शांति किंडो ने कहा
गढ़वा : बाल श्रम आयोग की अध्यक्ष शांति किंडो ने गुरुवार को यहां बाल श्रम उन्मूलन पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की तथा बाल श्रम की स्थिति एवं रोकथाम पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कार्यशाला में बैठक करते हुए कहा कि गढ़वा जिले में बाल श्रमिकों की
स्थिति काफी खराब है.
यहां के बच्चे होटल, ढाबा, क्रशर मशीन सहित अन्य कार्यों में संलग्न होकर अपना बचपन खो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत बच्चों को मुक्त कराया गया है, लेकिन यह संतोषजनक नहीं है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि धावा दल का गठन कर छापामारी करें और कार्य कर रहे बच्चों को मुक्त करायें.
उन्होंने कहा कि अभी राज्य में सिर्फ एक बाल गृह चलाया जा रहा है, लेकिन जल्द ही सभी चार प्रमंडल स्तर पर भी एक-एक बाल श्रम गृह खुलेगा, जहां मुक्त कराये गये बच्चों को शिक्षा के अलावा अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि गरीबी व अशिक्षा के कारण बच्चे श्रम करने को मजबूर हो जाते हैं. लेकिन अधिकारी उन्हें मुक्त कराकर पुनर्वासित करने का काम करे.
उनके अभिभावकों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलायें, जिससे वे अपना जीवन स्तर ऊंचा कर सकें. इस अवसर पर कार्यशाला में बोलते हुए अन्य वक्ताओं ने कहा कि जब तक बच्चों के अभिभावकों के समुचित रोजगार की व्यवस्था नहीं होगी. बाल श्रम पूरी तरह से समाप्त नहीं हो पायेगा. उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला उन अन्य जिलों में शामिल है, जहां बाल श्रम की स्थिति खराब है.
इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन विकास कुमार, उपाध्यक्ष रेखा चौबे, बाल श्रम आयोग के सदस्य गणेश रवि, बाल कल्याण समिति गढ़वा के अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी, श्रम अधीक्षक प्रभु तुरी, एसडीपीओ श्रीराम समद, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अशोक नायक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement