21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं को आम सभा में रखें

गढ़वा : ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव बी निजलिंगप्पा गुरुवार को गढ़वा जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने गढ़वा जिले में चल रहे योजना बनाओ अभियान का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों को इस अभियान से होनेवाले लाभ के बारे में बताया. हेलीकाप्टर से गढ़वा पहुंचे श्री निजलिंगप्पा ने मेराल प्रखंड के बाना […]

गढ़वा : ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव बी निजलिंगप्पा गुरुवार को गढ़वा जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने गढ़वा जिले में चल रहे योजना बनाओ अभियान का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों को इस अभियान से होनेवाले लाभ के बारे में बताया.
हेलीकाप्टर से गढ़वा पहुंचे श्री निजलिंगप्पा ने मेराल प्रखंड के बाना व गेरूआ गांव में चल रहे योजना बनाओ अभियान की आम सभा में हिस्सा लिया. उन्होंने बाना गांव के दुनुखाड़ उत्क्रमित प्रावि में ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठ कर पंचायत प्लानिंग दल के सदस्यों से टोले में चल रहे योजना बनाओ अभियान के प्रचार-प्रसार व अब तक की स्थिति के बारे में पूछताछ की.
ग्रामीणों ने कहा कि उनके टोले के बेहतरी के लिए सबसे प्रमुख समस्या सिंचाई की है, जो बगल के यूरिया नदी में चेक डैम बनाने से दूर हो सकती है. ग्रामीणों की मांग पर श्री लिंगप्पा ने नदी स्थल तक जाकर चेकडैम बननेवाले स्थान का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि वे इस वित्तीय वर्ष में इस योजना की स्वीकृति दिलाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि टोलावार मानचित्र बना कर वहां रहनेवाले ग्रामीणों की मुख्य समस्याओं को चिह्नित करें.
गांव में किस जाति के लोग रहते हैं, कितने लोग भूमिहीन हैं, कितनी भूमि सिंचाई विहीन है, ग्रामीणों की आजीविका कैसे बढ़ेगी, कितनों के पास आवास है आदि सभी को चिह्नित कर उससे संबंधित योजनाओं को आम सभा में पास करायें. मनरेगा व 14वें वित्त की राशि से सभी चिह्नित योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि बड़ी योजनाओं के बजाय छोटी-छोटी योजनाओं को लें, जो जन उपयोगी भी हो. उन्होंने कहा कि सरकार ब्रिटिश हुकूमत की तरह शासन नहीं करती, बल्कि गांव के लोग ही यह तय करें कि उन्हें क्या चाहिए, जिससे गांव का विकास हो.
इस मौके पर उपायुक्त ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वे योजनाओं को चयन करने का काम करें, उसे किस तरह से क्रियान्वित करना है और कौन से विभाग से करना है, इसका निर्धारिण वे कर लेंगी. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीराम तिवारी, मेराल बीडीओ श्रवण राम, मनरेगा के परियोजना पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार, पीएमआरडीएफ चंद्रशेखर गोहिया सहित मुखिया, वार्ड पार्षद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें