Advertisement
पति-पत्नी के झगड़े में मायकेवालों को पीटा
– हरादाग व करकोमा गांव के ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट की घटना – महिला ने फोनकर मायकेवालों को बुलाया था – सात लोगों को रात भर बंधक बनाकर रखा गया – पुलिस ने आकर सभी को थाना ले कर आयी रमना(गढ़वा) : रमना थाना के हरादाग गांव एक घरेलू विवाद को लेकर दो गांव […]
– हरादाग व करकोमा गांव के ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट की घटना
– महिला ने फोनकर मायकेवालों को बुलाया था
– सात लोगों को रात भर बंधक बनाकर रखा गया
– पुलिस ने आकर सभी को थाना ले कर आयी
रमना(गढ़वा) : रमना थाना के हरादाग गांव एक घरेलू विवाद को लेकर दो गांव के लोगों के बीच हिंसक स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस दौरान 12 घंटे के अंदर हरादाग व करकोमा गांव के लोगों के बीच दो बार सामूहिक रूप से मारपीट हुई. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं. इसमें करकोमा गांव के सुरेश चौधरी, दशरथ चौधरी, संजय चौधरी, अमरजीत तिवारी, हरादाग की ललिता देवी व उसका पति बबलू चौधरी शामिल है. इस घटना में रात में सात लोगों को हरादाग के मुखिया व बीडीसी की देखरेख में रातभर बंधक बना कर रखा गया. शनिवार की सुबह पुलिस ने गांव में पहुंच कर इस मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही चार मोटरसाइकिल को जब्त किया है.
क्या है मामला : रमना थाना के हरादाग गांव निवासी बबलू चौधरी ने शुक्रवार की रात अपनी पत्नी ललिता देवी से विवाद होने के बाद उसकी जम कर पिटाई कर दी. पिटाई से आक्रोशित ललिता देवी ने मेराल थाना के करकोमा गांव स्थित अपने मायके में फोन कर इसकी जानकारी दी.
पीटे जाने की खबर सुनने के बाद करकोमा से चार मोटरसायकिल पर सवार होकर ललिता के पिता दशरथ चौधरी, भाई देवेंद्र चौधरी, उपेंद्र चौधरी, भोला चौधरी, संजय चौधरी, अमरदीप तिवारी व सुरेश चौधरी मिला कर सात लोग हरादाग गांव पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने ललिता के पति बबलू चौधरी के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच बबलू चौधरी ने शोर मचा कर कहा कि उनकी हत्या करने के लिए घर में अपराधी आये हुए हैं.
हल्ला सुनते ही गांव के काफी लोग वहां पहुंच गये और दोनों ओर से मारपीट होने लगी. इसमें कई लोग घायल हो गये. इसी बीच मुखिया ललन चौधरी ने पहुंचकर बीच-बचाव किया. इसी दौरान हरादाग के ग्रामीणों ने सभी को मुखिया और बीडीसी रविंद्र चौधरी की देखरेख में रखा. सूचना मिलने के बाद शनिवार की सुबह रमना पुलिस हरादाग पहुंचकर सभी को थाना ले आयी. बताया गया कि शनिवार की सुबह मामले की जानकारी होने के बाद करकोमा से और लोग हरादाग पहुंचे थे. उनकी भी वहां हरादाग के लोगों ने पिटाई कर दी.
मैं घर पर नहीं थी . ललिता
हरादाग निवासी बबलू चौधरी की पत्नी ललिता देवी ने कहा कि घटना के समय वह घर पर नहीं थी. नहीं तो इस तरह की घटना नहीं होती. उसने पति पर शराब पीकर मारपीट करने एवं हमेशा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.
छानबीन की जा रही है : थाना प्रभारी
रमना थाना प्रभारी धनंजय प्रजापति ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement