Advertisement
गढ़वा में डॉक्टर के घर से लूटे 10 लाख
नवादा स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल में आठ डकैतों ने िदया घटना को अंजाम गढ़वा : गढ़वा-नगरऊंटारी (एनएच-75) मार्ग पर आरोग्यम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में बुधवार की रात डकैती हुई. आठ हथियारबंद अपराधियाें ने अस्पताल के तीसरे तल्ले पर स्थित डॉ दीपक पांडेय के आवास से 4.5 लाख नकद सहित 10 लाख रुपये के सामान लूट […]
नवादा स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल में आठ डकैतों ने िदया घटना को अंजाम
गढ़वा : गढ़वा-नगरऊंटारी (एनएच-75) मार्ग पर आरोग्यम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में बुधवार की रात डकैती हुई. आठ हथियारबंद अपराधियाें ने अस्पताल के तीसरे तल्ले पर स्थित डॉ दीपक पांडेय के आवास से 4.5 लाख नकद सहित 10 लाख रुपये के सामान लूट लिये.
सूचना पर डीएसपी प्रेमनाथ व थाना प्रभारी निरंजन कुमार मौके पर पहुंचे. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियाें की तसवीर कैद हाे गयी है. पुलिस ने लुटरों की पहचान का दावा किया है.
शहर के नवादा में स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर थाना से दाे किमी दूरी पर है. बुधवार की रात करीब 9.30 बजे सभी अपराधी मेन गेट से अस्पलात में दाखिल हुए. अस्पताल के संचालक डॉ दीपक पांडेय उस वक्त दूसरे तल्ले पर स्थित ऑपरेशन थियेटर में थे.
चार डकैत पिस्टल लेकर तीसरे तल्ले पर स्थित डॉ पांडेय के आवास में घुसे. दो लोगों को अपने कब्जे में किया. अलमीरा तोड़ कर 4.5 लाख नकद व 5.5 लाख रुपये के जेवरात, मोबाइल व घड़ी लूट लिये.
बगल के मकान से कूद कर भागे अपराधी : मात्र 15 मिनट में घटना काे अंजाम देकर सभी अपराधी बगल के एस्बेस्टस मकान पर कूद कर नहर के रास्ते भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही चिकित्सक आवास पहुंचे और अपनी लाइसेंसी राइफल से दो चक्र फायरिंग की. डॉ दीपक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक लुटेरा बाहर गैलरी में निगरानी कर रहा था, जबकि दो उनके ओटी के बाहर थे. एक तीसरे तल्ले की सीढ़ी पर था, जबकि चार अपराधी उनके आवास में घुसे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement