Advertisement
डीभीएंस क्रिकेट टीम जीती
नगरऊंटारी (गढ़वा) : स्थानीय रेलवे मैदान में खेले जा रहे बंशीधर प्रीमियर क्रिकेट के टूर्नामेंट के तीसरे दिन डीभीएंस क्रिकेट टीम नगरऊंटारी ने हेन्हों क्रिकेट टीम को 30 रनों से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. डीभीएंस क्रिकेट टीम के मनीष कुमार को बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया […]
नगरऊंटारी (गढ़वा) : स्थानीय रेलवे मैदान में खेले जा रहे बंशीधर प्रीमियर क्रिकेट के टूर्नामेंट के तीसरे दिन डीभीएंस क्रिकेट टीम नगरऊंटारी ने हेन्हों क्रिकेट टीम को 30 रनों से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. डीभीएंस क्रिकेट टीम के मनीष कुमार को बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए डीभीएंस की टीम न निर्धारित अोवर में 130 रहनों का स्कोरखड़ा किया.
टीम की अोर से मनीष ने 36 रन तथा सचिन ने 24 रनों का स्कोर खड़ा किया. हेन्हों की अोर से गेंदबाजी करते हुए उद्यम ने दो विकेट तथा दिनेश व बब्लू ने एक-एक विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उत्तरी हेन्हों की टीम में निर्धारित अोवर में सभी विकेट खोकर 100 रन पर ढेर हो गये. टीम की अोर से दिनशे ने 32 रन, बब्लू ने 12 रन का योगदान दिया.
डीभीएंस टीम की अोर से गेंदबाजी करते हुए मनीष ने तीन विकेट तथा विवेक ने दो विकेट लिये. ऑलराउंडर प्रदर्शन करने का आयोजन समिति के संयोजक आशिष अग्रवाल ने मनीष को मैन ऑ द मैच का पुरस्कार दिया. टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका रोहित राय तथा राहुल कुमार ने निभाया, वहीं कॉमेंटेटर की भूमिका ओम प्रकाश बादल ने निभाया. मौके पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement