23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध में एक घंटा एनएच-75 जाम

मेराल (गढ़वा) : गढ़वा-नगरऊंटारी एनएच-75 मुख्य मार्ग पर लातदाग गांव के पास गुरुवार की रात लातगांव निवासी अवधेश पासवान की एक अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को सुबह में राष्ट्रीय उच्चपथ को जाम कर दिया. इसके कारण सुबह सात बजे से आठ बजे तक इस […]

मेराल (गढ़वा) : गढ़वा-नगरऊंटारी एनएच-75 मुख्य मार्ग पर लातदाग गांव के पास गुरुवार की रात लातगांव निवासी अवधेश पासवान की एक अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को सुबह में राष्ट्रीय उच्चपथ को जाम कर दिया.
इसके कारण सुबह सात बजे से आठ बजे तक इस मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया. समाचार के अनुसार रात करीब सात बजे अवधेश पासवान अपने घर से सामान लेने के लिए सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा रहा था. इसी दौरान सड़क पार करने के क्र म में एक बोलेरो ने उसे धक्का मार दिया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. सूचना मिलने बाद उसके घर के परिजनों ने तत्काल उसे गढ़वा सदर अस्पताल लाकर भरती किया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
इस घटना की खबर गांव में पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो उठे. काफी संख्या में ग्रामीण सुबह में ही सड़क पर पहुंच गये और उन्होंने सड़क को जाम कर दिया. इसके कारण झारखंड के अलावा उतर प्रदेश एवं छतीसगढ़ से आने-जानेवाले बसों, मालवाहक ट्रकों, अन्य छोटी गाड़ियों की दोनों ओर लंबी कतार लग गयी.
बस के यात्री परेशान हो गये. सूचना मिलने के बाद मेराल थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने मौके पर पहुंचकर ग्र्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. उन्हांेने बीडीओ से बात कर सरकारी स्तर से मिलनेवाली सभी सुविधाओं को दिलाने का आश्वासन दिया.
इसके बाद जाम समाप्त हो गया. जाम का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय, मुखिया अरूण प्रकाश, बीडीसी डोली देवी, मनदीप पासवान, हरेकृष्ण मेहता, विकास कु मार, सचिदानंद मेहता आदि कर रहे थे. इस मौके पर अवर निरीक्षक क रूणा शंकर दूबे सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें