ePaper

रमकंडा में स्वास्थय सुविधा बेहाल

8 Dec, 2015 7:22 pm
विज्ञापन
रमकंडा में स्वास्थय सुविधा बेहाल

रमकंडा में स्वास्थय सुविधा बेहालरमकंडा(गढ़वा). जिले के सुदूरवर्ती रमकंडा प्रखंड में स्वास्थ्य सुविधा पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है. आदिम जनजाति बहुल गोबरदाहा गांव में 24 घंटे में तीन बच्चों की मौत हो चुकी है. जबकि अभी भी दर्जनों लोग बीमारी से ग्रसित हैं. गरीबी के कारण ये लोग चिकित्सक के पास इलाज कराने […]

विज्ञापन

रमकंडा में स्वास्थय सुविधा बेहालरमकंडा(गढ़वा). जिले के सुदूरवर्ती रमकंडा प्रखंड में स्वास्थ्य सुविधा पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है. आदिम जनजाति बहुल गोबरदाहा गांव में 24 घंटे में तीन बच्चों की मौत हो चुकी है. जबकि अभी भी दर्जनों लोग बीमारी से ग्रसित हैं. गरीबी के कारण ये लोग चिकित्सक के पास इलाज कराने के बजाय गांव में ही देसी चिकित्सक से इलाज कराने को मजबूर हैं. बीमारी से ग्रसित अशिक्षित परिवार के कई लोग ओझा गुणी के चक्कर में पड़ कर ओझाई करा रहे हैं. गोबरदाहा के सुमित्री देवी, रेशमी देवी, नगीना देवी, अनिता देवी, पूनम देवी, मंटू कोरवा, गनौरी कोरवा, रामनाथ कोरवा, संतोष कोरवा, बिरसु कोरवा, अमृत कोरवा आदि का कहना है कि उनके गांव में कोई भी स्वास्थ्य उपकेंद्र नहीं है. एक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया है, जो सिर्फ टीकाकरण के लिए खुलता है. गांव में कभी कभार टीकाकरण का काम होता है. वहीं रमकंडा स्थित स्वास्थ्य केंद्र भी मनमाने ढ़ंग से खुलता है. इसके कारण रमकंडा जाने से भी कोई लाभ नहीं होता है. इधर बीमारी से पीड़ित गांव के रामचंद कोरवा एवं शिव कुमार कोरवा गांव से पलायन कर गये हैं. जो बुखार से पीड़ित हैंबलवीर कोरवा की पुत्री मंती कुमारी(12वर्ष), अमरदेव कोरवा(40वर्ष), कलावतती देवी(30वर्ष), रामचंद्र कोरवा का पुत्र मुन्ना कोरवा(सात वर्ष), रवि कोरवा(तीन वर्ष), दुखन कोरवा की पुत्री कुकु कु मारी(छह वर्ष), गोलु कुमार(चार वर्ष), प्रभु कोरवा की पुत्री जमुनी कुमारी(12वर्ष), कबरा कोरवा(सात वर्ष), दिनेश सिंह की पुत्री दिव्या कुमारी(दो वर्ष), खुशी कुंवर(50वर्ष), राजदेव सिंह का पुत्र अंकुश सिंह, जगमोहन कोरवा की पुत्री करीना कुमारी(तीन वर्ष).जिनकी मौत हो चुकी हैउपेंद्र कोरवा का पुत्र अंकुश कोरवा(चार वर्ष), विजय कोरवा की पुत्री सुधा कुमारी(आठ वर्ष), रामचंद्र कोरवा की पुत्री रूदिनी कुमारी(11 वर्ष),शिव कुमार कोरवा की पुत्री पूनम कुमारी(12वर्ष), जगमोहन कोरवा की पुत्री करिश्मा कुमारी(छह वर्ष), पुत्र छोटू कोरवा(छह वर्ष),रोहित कोरवा का पुत्र सोनु कोरवा(तीन वर्ष).मेडिकल टीम गोबरदाहा पहुंचीप्रभात खबर में 24 घंटे में मलेरिया से तीन बच्चों की मौत खबर प्रकाशित होने के बाद गढ़वा सीएस के निर्देश पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को एक मेडिकल टीम गोबरदाहा पहुंची. मेडिकल टीम द्वारा बुखार से पीड़ित 40 लोगों का रक्त संग्रह किया गया. इस संबंध में डॉ नवल कुमार ने कहा कि गांव में एक भी मलेरिया के मरीज नहीं मिले. रक्त की जांच की जा रही है. मेडिकल टीम में अनुज कुमार, प्रमोद उरांव, शमीम खान, लक्ष्मण भुईंहर आदि शामिल थे.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar