2…तकनीकी गलती से हो रही है परेशानी : पिंकी24जीडब्ल्यूपीएच14-पिंकी केसरी की तसवीर गढ़वा. गढ़वा नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कहा कि इस चेकडैम के निर्माण के समय अभियंताओं के द्वारा तकनीकी गलती के कारण आज यह स्थिति बनी हुई है. उन्होंने कहा कि इसके निर्माण के समय ही शहर की नाली व सिवरेज की व्यवस्था अलग से की जानी चाहिए थी. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. इसके कारण परेशानी हो रही है. साथ ही यह चेकडैम कल्याणपुर में बनना था, लेकिन उसे गलत जगह पर बनवा दिया गया. इससे शहरी क्षेत्र को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि 14वें वित्त की राशि से नगर पंचायत द्वारा एक बड़ा नाला का निर्माण कराया जायेगा, जो शहर के नाली व सिवरेज का पानी उस नाले के माध्यम से बाहर निकाला जायेगा. यह कार्य शीघ्र कराया जायेगा. सहिजना में बनता तो शहर को लाभ होता : अनिता(फोटो24जीडब्ल्यूपीएच15-अनिता दत्त की तसवीर )गढ़वा नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष अनिता दत्त ने कहा कि उक्त चेकडैम सहिजना पीएचइडी घाट के समीप बनता, तो शहरवासियों को सालोभर पानी मिलता. क्योंकि यहीं से पूरे शहर को पेजयल व स्वच्छता विभाग के द्वारा पेयजल की आपूर्ति की जाती है. यहां पानी सूख जाने के कारण गर्मी के दिनों में आपूर्ति बंद रहती है. उन्होंने पूरा प्रयास किया था कि सहिजना में ही चेकडैम बने, लेकि न ऐसा नहीं हो सका. अब इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है.चेकडैम का लाभ मिल रहा है लोगों को : अनिल(फोटो24जीडब्ल्यूपीएच13-अनिल पांडेय की तसवीर)गढ़वा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अनिल पांडेय ने कहा कि सोनपुरवा चिलिंग प्लांट के समीप चेकडैम बनने से बाजार इलाके के लोगों को लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 11, 12, 13, 16,17 एवं 18 के इलाके में जलस्तर ऊपर आया है.उन्होंने कहा कि शहर से निकलनेवाले गंदा पानी को डैम से बाईपास करने की जरूरत है. पूरे शहर की गंदगी इस चेकडैम में जाने से डैम में जमा पानी दूषित हुआ है. उन्होंने कहा कि लोगों को इसका अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि यह चेकडैम सहिजना में बनता, तो और लाभ होता. चेकडैम राजनीति का शिकार हुआ : अलखनाथ(फोटो24जीडब्ल्यूपीएच16-अलखनाथ पांडेय की तसवीर)पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष अलखनाथ पांडेय ने कहा कि उक्त चेकडैम राजनीति का शिकार हो गया है. उनके कार्यकाल में काफी मशक्कत के बाद इसका निर्माण कराया गया था कि लोगों को इसका लाभ मिल सके. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि सरकारी राशि का सही उपयोग नहीं हो पा रहा है.
BREAKING NEWS
2…तकनीकी गलती से हो रही है परेशानी : पिंकी
2…तकनीकी गलती से हो रही है परेशानी : पिंकी24जीडब्ल्यूपीएच14-पिंकी केसरी की तसवीर गढ़वा. गढ़वा नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कहा कि इस चेकडैम के निर्माण के समय अभियंताओं के द्वारा तकनीकी गलती के कारण आज यह स्थिति बनी हुई है. उन्होंने कहा कि इसके निर्माण के समय ही शहर की नाली व सिवरेज की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement