17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मझिआंव नपं की योजनाओं में भी गड़बड़ी, प्रशक्षिु आइएस ने जांच शुरू की

मझिआंव नपं की योजनाओं में भी गड़बड़ी, प्रशिक्षु आइएस ने जांच शुरू की हेडिंग…प्रारंभिक जांच में हुई पुष्टियोजनाओं में गड़बड़ी के आरोप के बाद प्रशिक्षु आईएएस सुशांत गौरव ने सोमवार को मझिआंव पहुंचकर जांच प्रारंभ की23जीडब्ल्यूपीएच7-पीसीसी सड़क की जांच करते प्रशिक्षु आइएएस सुशांत गौरव व अन्य मझिआंव(गढ़वा): मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र में विकास योजनाओं में […]

मझिआंव नपं की योजनाओं में भी गड़बड़ी, प्रशिक्षु आइएस ने जांच शुरू की हेडिंग…प्रारंभिक जांच में हुई पुष्टियोजनाओं में गड़बड़ी के आरोप के बाद प्रशिक्षु आईएएस सुशांत गौरव ने सोमवार को मझिआंव पहुंचकर जांच प्रारंभ की23जीडब्ल्यूपीएच7-पीसीसी सड़क की जांच करते प्रशिक्षु आइएएस सुशांत गौरव व अन्य मझिआंव(गढ़वा): मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र में विकास योजनाओं में अनियमितता के आरोप के आलोक में सोमवार को प्रशिक्षु आइएएस सुशांत गौरव ने विकास कार्यों की जांच शुरू की. इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र के दर्जनों योजनाअों की जांच की. जिसमें खुले तौर पर अनियमितता देखने को मिली. जांच के प्रथम चरण में वार्ड पांच में मुख्य पथ से अशोक गिरी के घर होकर डुमरिया पिंड तक पीसीसी पथ की जांच की गयी. इस दौरान पीसीसी पथ की खुदाई कराकर जांच की गयी. पीसीसी पथ की ढलाई छह इंच के स्थान पर मात्र डेढ़ इंच पाया गया. साथ ही बगैर ग्रेड वन किये मिट्टी पर पीसीसी पथ को ढाल दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षु आइएएस द्वारा उपस्थित कनीय अभियंता रत्नेश कुमार वर्मा को कड़ी फटकार लगायी गयी. उन्होंने कहा कि पथ निर्माण में भारी अनियमितता हुई है. इसके बाद शिकायतकर्ता विवेक सोनी के कहने पर वार्ड नंबर एक के गहेड़ी गांव में गोपाल मेहता के चहारदीवारी में नगर पंचायत से निजी लाभ देने के लिए गाड़े गये चापाकल की जांच की गयी. इस दौरान गोपाल मेहता ने कहा चापाकल मात्र 140 फीट ही बोर किया गया है. इसके बाद नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुनीता देवी के घर में गाड़े गये चापाकल की भी जांच की गयी. इसके पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुशांत गौरव ने कहा कि चुनाव के समय नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा सिलाई मशीन वितरण करने व शौचालय निर्माण वितरण में अनियमितता सहित कई शिकायतें वार्ड पार्षद विवेक सोनी ने की थी. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में हुए विकास कार्यों में अनियमितता तथा पीसीसी निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत की गयी थी. सभी बिंदुओं पर क्रमवार जांच की जायेगी और गड़बड़ी में शामिल लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जांच के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी वैभव कुमार सिंह, संजय कमलापुरी, प्रेमानंद त्रिपाठी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें