1…नेत्र के बिना जीवन अधूरा : चंद्रवंशी स्वास्थ्य मंत्री ने लायंस क्लब के शिविर की प्रशंसा कीलायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल ने लगाया मोतियाबिंद अॉपरेशन शिविर 22जीडब्ल्यूपीएच 42-समारोह का उदघाटन करते मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी22जीडब्ल्यूपीएच 41-समारोह में उपस्थित लायंस सदस्य व गणमान्य लोग गढ़वा. लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल द्वारा आयोजित मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का उदघाटन रविवार को सदर अस्पताल परिसर में मुख्य अतिथि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी, सिविल सर्जन डॉ बिंदेश्वर रजक, लायंस क्लब के माधव लखोटिया, अध्यक्ष उमाशंकर श्रीवास्तव एवं लायन बृजमोहन प्रसाद सहित लायंस के सभी पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे. मौके पर मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कहा कि दूसरे को ज्योति देनेवाला ईश्वर का अंश होता है. जिसके पास आंख नहीं है, उसके पास कुछ नहीं है. लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल द्वारा इस प्रकार का शिविर पुण्य का काम है. उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले में 10 हजार लोगों की आंखों का ऑपरेशन करना लायंस क्लब के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. जनवरी में भी गढ़वा में आंख का ऑपरेशन शिविर लगाया जायेगा. इसमें सरकार पूरी मदद करेगी. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के प्रति संवेदनशील है. उन्होंने मंत्री बनने के बाद स्वास्थ्य सेवा में गरीबों की आय सीमा 12 हजार से बढ़ाकर 72 हजार कर दी है. इस आय वर्ग में आनेवाले सभी जाति के लोगों के नि:शुल्क इलाज एवं जांच की व्यवस्था है. इसी तरह सरकार ने असाध्य रोगों के लिए भी पहले से राशि बढ़ा दी है. किडनी, कैंसर जैसे रोग के लिए सरकार पांच लाख रुपये तक मदद कर रही है. मौके पर लायंस पदाधिकारी माधव लखोटिया ने कहा कि आंखों को रोशनी प्रदान करना सबसे बड़ी सेवा है. लायंस सदस्य एक प्रकार से यज्ञ का आयोजन कर रहे हैं. पिंकी केसरी, लायन डॉ जेपी सिंह, अध्यक्ष उमाशंकर श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मंच संचालन लायन विजय कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ यासीन अंसारी ने किया. मौके पर एसीएमओ डॉ आर द्विवेदी, डॉ यूएन वर्णवाल, अमित आनंद, कृत्यानंद श्रीवास्तव, डॉ पातंजलि केसरी, प्रकाश शंकर गुप्ता, अमित कश्यप, अब्दुल जब्बार अंसारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
1…नेत्र के बिना जीवन अधूरा : चंद्रवंशी
1…नेत्र के बिना जीवन अधूरा : चंद्रवंशी स्वास्थ्य मंत्री ने लायंस क्लब के शिविर की प्रशंसा कीलायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल ने लगाया मोतियाबिंद अॉपरेशन शिविर 22जीडब्ल्यूपीएच 42-समारोह का उदघाटन करते मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी22जीडब्ल्यूपीएच 41-समारोह में उपस्थित लायंस सदस्य व गणमान्य लोग गढ़वा. लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल द्वारा आयोजित मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का उदघाटन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement