23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में लोकतांत्रिक व्यवस्था चौपट

गढ़वा : विधानसभा भंग कर झारखंड में अविलंब चुनाव कराने की मांग को लेकर भाजपा की गढ़वा जिला इकाई द्वारा समाहरणालय पर धरना दिया गया. जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित धरना में पार्टी के नेता श्याम नारायण दुबे भी उपस्थित थे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेसनीत केंद्र सरकार झारखंड में राष्ट्रपति […]

गढ़वा : विधानसभा भंग कर झारखंड में अविलंब चुनाव कराने की मांग को लेकर भाजपा की गढ़वा जिला इकाई द्वारा समाहरणालय पर धरना दिया गया. जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित धरना में पार्टी के नेता श्याम नारायण दुबे भी उपस्थित थे.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेसनीत केंद्र सरकार झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगा कर लोकतंत्र का गला घोंट रही है. पूरे प्रदेश में विकास का काम ठप है. राज्य सरकार केवल ट्रांसफर-पोस्टिंग कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झारखंड के साथ धोखाधड़ी कर रही है, इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा.

विधानसभा भंग होने तक भाजपा आंदोलन करती रहेगी. पूर्व प्रत्याशी अलखनाथ पांडेय ने कहा कि कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर चुका है. राष्ट्रपति शासन के नाम पर कांग्रेस राज्य का दोहन कर रही है. जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय ने कहा कि मूल्यों पर आधारित राजनीति को कांग्रेस तिलांजलि दे चुकी है.

भाजपा शासन में राज्य में जो विकास की लकीर खींची जा रही थी, उसे रोक दिया गया है. इसके कारण पूरे प्रदेश की स्थिति दयनीय हो चुकी है. धरना में भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विनय चौबे ने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस को यहां की जनता जवाब देगी.

धरना की समाप्ति के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया. इस अवसर पर भाजपा नेता ओमप्रकाश तिवारी, विनोद तिवारी, मुरली श्याम सोनी, कन्हाई प्रजापति, ओमप्रकाश केसरी, वीरेंद्रनाथ दुबे, कैलाश कश्यप, मुकेश निरंजन सिन्हा, रामसरीख चंद्रा, प्रमोद चौबे, कमलेशनंदन सिन्हा, इंद्रमणि जायसवाल, मथुरा पासवान, ओमप्रकाश केसरी, विजय सिंह, राजन कुमार, प्रमोद सिंह, अंजनी तिवारी, डॉ विश्वनाथ ठाकुर, मोतीलाल पासवान, परशु राम, अनिल कुमार सोनी आदि ने भी विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें