35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरदार पटेल की जयंती पर प्रतियोगिता

सरदार पटेल की जयंती पर प्रतियोगिता गढ़वा. ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल गढ़वा में शनिवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय में जूनियर व सीनियर वर्ग के बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक मदन प्रसाद केसरी ने दीप […]

सरदार पटेल की जयंती पर प्रतियोगिता गढ़वा. ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल गढ़वा में शनिवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय में जूनियर व सीनियर वर्ग के बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक मदन प्रसाद केसरी ने दीप जलाकर किया. इस अवसर पर श्री केसरी ने कहा कि समय-समय पर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतियोगिता का आयोजन आवश्यक है. ऐसे आयोजनों से बच्चों में छिपी प्रतिभा उभरती है. विद्यालय के प्राचार्य बसंत ठाकुर ने कहा कि प्रतिस्पर्द्धा के इस युग में बच्चों को हर क्षेत्र में ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने बच्चों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के विषय में जानकारी दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुषमा केसरी, शारदानंद उपाध्याय, उदय प्रकाश, विनय दूबे, संतोष प्रसाद, दिनेश ठाकुर, विजय पाठक, मनोज कुमार, अजयकांत, अनूप तिर्की, श्रुति चौबे, जिन्नत परवीन, सौम्या कुमारी, उदय सोनी, नीलम केसरी, जितेंद्र कुमार, सत्येंद्र विश्वकर्मा, नियामत अंसारी, नरेंद्र सिन्हा आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.जो पुरस्कृत हुएभाषण प्रतियोगिता (अंग्रेजी)में अदिति अग्रवाल को प्रथम, स्नेहा चौबे को द्वितीय व शिवानी केसरी को तृतीय, भाषण प्रतियोगिता (हिन्दी) में सुमन कुमारी को प्रथम, साक्षी कुमारी को द्वितीय व रामपवन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इसी तरह सुलेख(हिन्दी) प्रतियोगिता में किरण कुमारी, रितेश पाल व मौ कैफ खान, सुलेख (अंग्रेजी) में रवि कुमारी, सलोनी केसरी व सुभांगी कुमारी, जुनियर गु्रप के सुलेख (हिन्दी) में अलिशा सिन्हा व शालिनी गुप्ता, सुलेख (अंग्रेजी) में अमलेश कुमार, प्रफूल्ल कुमार व प्रियांशी कुमारी, चित्रांकन में अंजनी केसरी, सानिया परवीन व सौम्या केसरी, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में आदित्या, कासिफ व सत्यम को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें