रंगदारी वसूलने का आरोप
रंगदारी वसूलने का आरोप मझिआंव(गढ़वा). बरडीहा थाना के चालक चुनुग सिंह पर सरकारी दुकान के लिए चीनी लेकर जा रहे ट्रक(जेएच01एम-0286) से 500 रुपये जबरन वसूलने के आरोप हैं. समाचार के अनुसार उक्त ट्रक बीपीएल के लाभुकों का सरकारी चीनी रांची से लेकर कांडी के लिये जा रहा था. इसी दौरान ललगाड़ा गांव के पास […]
रंगदारी वसूलने का आरोप मझिआंव(गढ़वा). बरडीहा थाना के चालक चुनुग सिंह पर सरकारी दुकान के लिए चीनी लेकर जा रहे ट्रक(जेएच01एम-0286) से 500 रुपये जबरन वसूलने के आरोप हैं. समाचार के अनुसार उक्त ट्रक बीपीएल के लाभुकों का सरकारी चीनी रांची से लेकर कांडी के लिये जा रहा था. इसी दौरान ललगाड़ा गांव के पास थाना के चालक ने गाड़ी को रोक कर पहले परमिट दिखाने की मांग की. जब चालक ने कहा कि वह सरकारी गाड़ी है और एफसीआइ का सरकारी चीनी लेकर जा रहा है, तो थाना के चालक ने उससे तरह-तरह के गाड़ी का कागजात दिखाने को कहने लगा. इस दौरान चालक ने गाड़ी के चालक को गाड़ी में कई खामियां दिखाकर रोक दिया. अंत में 500 रुपये लेने के बाद ही छोड़ा. घटना के बाद इसकी जानकारी बरडीहा थाना प्रभारी नंदकिशोर राम को मोबाइल से दी गयी. इस पर थाना प्रभारी ने शिकायत को लिखित रूप से देने को कहते हुए कहा कि इसके बाद वे अपने चालक पर कार्रवाई करेंगे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










