Advertisement
कर्बला दूर है, जाना जरूर है…
गढ़वा : गढ़वा जिले में मुहर्रम की दसवीं तारीख के अवसर पर सभी जगहों से ताजिया, सिपड़ एवं अखाड़ों के साथ मुहर्रम का जुलूस निकला. ढोल, तरासे के साथ निकाले गये इस मातमी जुलूस में शामिल लोग जगह-जगह पर रूक कर ताजिया का मिलान किये. इस दौरान लोगों द्वारा परंपरागत हथियारों से विभिन्न करतब भी […]
गढ़वा : गढ़वा जिले में मुहर्रम की दसवीं तारीख के अवसर पर सभी जगहों से ताजिया, सिपड़ एवं अखाड़ों के साथ मुहर्रम का जुलूस निकला. ढोल, तरासे के साथ निकाले गये इस मातमी जुलूस में शामिल लोग जगह-जगह पर रूक कर ताजिया का मिलान किये. इस दौरान लोगों द्वारा परंपरागत हथियारों से विभिन्न करतब भी दिखाये गये. गढ़वा शहर तथा आसपास के ताजिये का मिलान पहले मुख्य पथ स्थित गढ़देवी मोड़ के पास हुआ, जहां लोगों ने कई करतब दिखाकर लोगों को प्रभावित किया. पुन: जुलूस के कर्बला के मैदान में पहुंचने पर वहां भी विभिन्न करतब दिखाये गये.
काफी देर तक लाठी, डंडा, तलवार व भाले के साथ प्रदर्शन किया गया.जुलूस में शामिल लोग बीच-बीच में या हुसैन, या अली आदि के नारे लगा रहे थे. मुहर्रम के जुलूस में इस अवसर पर बनायी गयी मुहर्रम इंतजामिया कमेटी की ओर से सभी व्यवस्था की गयी थी. व्यवस्था बनाने में हिंदू संगठन के लोगों ने भी योगदान दिया. कर्बला के मैदान में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी की देखरेख में अल अशरफ हुसैन कमेटी, सुन्नते इस्लामिया कमेटी एवं नाज इस्लामिया क मेटी ने भी सक्रिय भूमिका निभायी.
विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सेवा की : मुहर्रम जुलूस में शामिल लोगों की सेवा के लिए गढ़वा के विभिन्न क्लब व स्वयंसेवी संगठन के युवक स्टॉल लगाकर अमन का पैगाम दे रहे थे. इसमें कलवार मुहल्ला मोड़ के पास मुख्य पथ पर अमन कमेटी ने शरबत-पानी की व्यवस्था कर रखी थी.
जबकि मझिआंव मोड़ के पास हर साल की तरह इस साल भी रहबर कमेटी की ओर से स्टॉल लगाया गया था. कमेटी की ओर से हर वर्ष अच्छे ताजिया निर्माण के लिए पुरस्कार भी दिये गये. मझिआंव मोड़ पर ही हिंदू मुसलिम समन्वय समिति दुकानदार संघ गढ़वा की ओर से स्टॉल लगाया गया था. इसका उदघाटन नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष अनिता दत्त ने किया. इस दौरान कमेटी की ओर से जुलूस में शामिल लोगों के लिए सिरनी की व्यवस्था की गयी थी. कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मो आफताब खां, सचिव विनोद सिंह, संरक्षक फिरोज खां, दीपक कुमार, जय कुमार, संदीप कुमार, रूपेश कुमार, शशिभूषण चौधरी, हैदर अली, आमिर अली, खुर्शीद आलम, गोपाल प्रसाद केसरी, प्रमोद चौसरिया, धीरज कश्यप, दिवाकर प्रसाद गुप्ता, अली मोहम्मद, अशोक प्रसाद, धीरज गुप्ता आदि ने सक्रिय योगदान दिया.
तलवारबाजी में एक घायल : गढ़वा शहर में मुहर्रम का जुलूस जब गढ़देवी मोड़ पर पहुंचा, तो वहां पर विभिन्न कलाकारों द्वारा तलवार सहित अन्य हथियारों से एक से बढ़ कर एक करतब दिखाये जा रहे थे. इसी दौरान तलवार से करतब दिखाते हुए शहर के ऊं चरी निवास नसीम खां की तलवार उसकी गर्दन से लग गयी. इससे उसका रक्तस्त्राव होने लगा. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले जाया गया. इस घटना के बाद थोड़ी देर के लिए मिलनी में व्यवधान हुआ, लेकिन बाद में पुन: स्थिति सामान्य हो गयी.
जुलूस में कई करतब दिखाये गये : बड़गड़. प्रखंड में मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इस दौरान आकर्षक रूप से सजायी गयी ताजिया व सिपड़ का प्रदर्शन किया गया. जुलूस के दौरान बड़गड़ ग्रामीण बैंक के समीप कई हैरतअंगेज कारनामे प्रस्तुत किये. जुलूस उगरा से चलकर बड़गड़ बाजार होते हुए काला खजुरी बगीचा में मिलान के लिए पहुंचा. जहां पर प्रखंड के बोडरी, टेहरी, परसवार आदि गंावों से भी ग्रामीण जुलूस देखने के लिए पहुंचे हुए थे.
जुलूस में बड़गड़ के सदर अजीज अंसारी, नेसार अहमद, लतीफ अंसारी, नुरूल हक अंसारी, फरियाद अंसारी, नाजिम अंसारी,नसीम अंसारी आदि लोग इसे संपन्न कराने में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे. सभी ताजिये का पहलाम स्थानीय कर्बला में किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement