गायत्री परिजनों ने अनुष्ठान का संकल्प लिया 13जीडब्ल्यूपीएच 7-मझिआंव में अनुष्ठान का संकल्प लेते गायत्री परिजन मझिअंव(गढ़वा). गायत्री परिवार प्रज्ञा मंडल मझिआंव ने नवरात्र के अवसर पर राधाकृष्ण मंदिर स्थित गायत्री साधना केंद्र में कलश स्थापना कर पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान गायत्री परिवार के प्रखंड संयेाजक नागेंद्र सिंह, टोली नायक रामविलास प्रसाद, देवमुनि विश्वकर्मा, फुलझड़ी देवी, राघव विश्वकर्मा, रामचंद्र विश्वकर्मा, विरेंद्र सोनी द्वारा 24-24 हजार गायत्री महामंत्र के जाप का संकल्प लिया गया. इस मौके पर मुख्य यजमान ने पूजा संपन्न कराया. इस मौके पर धर्मशीला देवी, संतोषी देवी, रिंकी देवी, स्नेहाकुमारी, नेहा कुमारी, बंशी साव,अखिलेश सोनी, मनोज दुबे तथा अशोक चौरसिया उपस्थित थे. इसी तरह बरडीहा स्थित गायत्री साधना केंद्र में डॉ रामनरेश प्रसाद, रामरेखा प्रजापति सहित कई गायत्री परिजनों द्वारा गायत्री महामंत्र के जाप का संकल्प लेकर कलश स्थापना की और पूजा-अर्चना की गयी. प्रखंड संयोजक डॉ राम नरेश प्रसाद ने बताया कि जप के दौरान श्रद्धालु युग परिवर्तन व समाज निर्माण के लिए प्रार्थना करेंगे. इस दौरान प्रत्येक दिन प्रज्ञा केंद्र पर पूजा-अर्चना व आरती का कार्यक्रम रखा गया है.
BREAKING NEWS
गायत्री परिजनों ने अनुष्ठान का संकल्प लिया
गायत्री परिजनों ने अनुष्ठान का संकल्प लिया 13जीडब्ल्यूपीएच 7-मझिआंव में अनुष्ठान का संकल्प लेते गायत्री परिजन मझिअंव(गढ़वा). गायत्री परिवार प्रज्ञा मंडल मझिआंव ने नवरात्र के अवसर पर राधाकृष्ण मंदिर स्थित गायत्री साधना केंद्र में कलश स्थापना कर पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान गायत्री परिवार के प्रखंड संयेाजक नागेंद्र सिंह, टोली नायक रामविलास प्रसाद, देवमुनि विश्वकर्मा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement