17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम मानदेय मिलने पर हंगामा

कम मानदेय मिलने पर हंगामा 12जीडब्ल्यूपीएच 10-अस्पताल परिसर में हंगामा करते कर्मीमझिआंव(गढ़वा). मझिआंव रेफरल अस्पताल में कार्यरत पीएचसी कर्मियों व ऑफिस कर्मियों ने कम मानदेय को लेकर सिविल सर्जन बिंदेश्वरी रजक के समक्ष हंगामा किया. सीएस श्री रजक निरीक्षण के क्रम में मझिआंव पहुंचे थे. उनके आने की सूचना मिलने के बाद अस्पताल कर्मियों ने […]

कम मानदेय मिलने पर हंगामा 12जीडब्ल्यूपीएच 10-अस्पताल परिसर में हंगामा करते कर्मीमझिआंव(गढ़वा). मझिआंव रेफरल अस्पताल में कार्यरत पीएचसी कर्मियों व ऑफिस कर्मियों ने कम मानदेय को लेकर सिविल सर्जन बिंदेश्वरी रजक के समक्ष हंगामा किया. सीएस श्री रजक निरीक्षण के क्रम में मझिआंव पहुंचे थे. उनके आने की सूचना मिलने के बाद अस्पताल कर्मियों ने हंगामा व नारेबाजी शुरू कर दी. उनका कहना था कि बालाजी डिटेक्टिव फोर्स कंपनी द्वारा जो पीएचएस कर्मियों व ऑफिस कर्मी रखे गये हैं, उन्हें निर्धारित से काफी कम मानदेय दिया जाता है. कर्मी चंद्रकांत, विवेक दुबे, अनुज पांडेय आदि ने बताया कि हमसभी को बालाजी डिटेक्टिव फोर्स द्वारा आठ अक्तूबर 2014 को बहाल किया गया था. कंप्यूटर ऑपरेटर व चालक को 7475 रुपये मानदेय के जगह पर पांच हजार रुपये, गार्ड, स्वीपर व कपड़ा सफाईकर्मी को 5800 रुपये के स्थान पर 3200 दिये जा रहे हैं. सीएस के समक्ष कर्मियों ने मानदेय लेने से इनकार कर दिया. कर्मियों ने बताया कि बालाजी डिटेक्टिव द्वारा पहले ही एक सादा कागज पर हस्ताक्षर करा लिया गया है. इन लोगों ने सीएस से सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय दिलाने की मांग की. इस संबंध में सीएस श्री रजक ने बताया कि मानदेय का पहला एलॉटमेंट 25 लाख रुपया आया था, जिसे बालाजी डिटेक्टिव को दे दिया गया. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें