21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांप के डंसने से महिला की मौत(फोटो)

सांप के डंसने से महिला की मौत(फोटो) मनरेगा के तहत तालाब निर्माण में काम रही थी11जीडब्ल्यूपीएच19- खुशबू देवी की मौत की सूचना पर पहुंचे भाजपा नेता व अन्य मझिआंव(गढ़वा): बरडीहा प्रखंड के मनरेगा मजदूर खुशबू देवी(25वर्ष) की मौत रविवार को मनरेगा से संचालित तालाब निर्माण में काम करने के दौरान सांप के डंसने से हो […]

सांप के डंसने से महिला की मौत(फोटो) मनरेगा के तहत तालाब निर्माण में काम रही थी11जीडब्ल्यूपीएच19- खुशबू देवी की मौत की सूचना पर पहुंचे भाजपा नेता व अन्य मझिआंव(गढ़वा): बरडीहा प्रखंड के मनरेगा मजदूर खुशबू देवी(25वर्ष) की मौत रविवार को मनरेगा से संचालित तालाब निर्माण में काम करने के दौरान सांप के डंसने से हो गयी. समाचार के अनुसार हीरालाल रजवार की पत्नी खुशबू देवी रविवार को सेमरी गांव में मनरेगा से तालाब निर्माण कार्य में मजदूरी कर रही थी. इसी दौरान जहरीला सांप ने उसे डंस लिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. उसकी मौत के बाद भाजपा के मंडल अध्यक्ष सतीश यादव, संतोष पासवान, मनोज पासवान, पिंटू यादव, प्रमोद पासवान, कमलेश रजवार आदि ने बीडीओ से मांग किया है कि मृतिका के परिजनों को सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा मिले. साथ ही मनरेगा में काम करने के दौरान हुई उसकी मौत के बाद उसे विभाग से भी मुआवजा मिलना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें