14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जट्टू हत्याकांड का साजिशकर्ता निकला दिलीप

जट्टू हत्याकांड का साजिशकर्ता निकला दिलीप थाना प्रभारी ने प्रेसवार्ता कर जट्टू खान हत्या का किया खुलासाछोटू रंगसाज ने मदरसा रोड निवासी श्यामराज शर्मा एवं सुखबाना निवासी कृष्णा पासवान से करायी थी जट्टू खान की हत्या11जीडब्ल्यूपीएच8- गिरफ्तार अपराधी के साथ थाना प्रभारीप्रतिनिधि, गढ़वा. पीपरा पंचायत के मुखिया पति सह पशु व्यवसायी जट्टू खान की हत्या […]

जट्टू हत्याकांड का साजिशकर्ता निकला दिलीप थाना प्रभारी ने प्रेसवार्ता कर जट्टू खान हत्या का किया खुलासाछोटू रंगसाज ने मदरसा रोड निवासी श्यामराज शर्मा एवं सुखबाना निवासी कृष्णा पासवान से करायी थी जट्टू खान की हत्या11जीडब्ल्यूपीएच8- गिरफ्तार अपराधी के साथ थाना प्रभारीप्रतिनिधि, गढ़वा. पीपरा पंचायत के मुखिया पति सह पशु व्यवसायी जट्टू खान की हत्या में प्रमुख भूमिका निभानेवाला उसका सहयोगी दिलीप पासवान ही निकला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उक्त हत्या छोटू रंगसाज के इशारे पर मदरसा रोड निवासी श्यामराज शर्मा व सुखवाना निवासी कृष्णा पासवान ने की है. इसकी खुलासा थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने रविवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में की. उन्होंने बताया कि बेलचंपा गांव निवासी दिलीप पासवान ने पूछताछ में बताया कि जट्टू खान की हत्या छोटू रंगसाज के कहने पर की गयी है. इसके लिए पिछले 10 दिन से श्यामराज शर्मा व कृष्णा पासवान घात लगाये हुए थे. उसने बताया कि छोटू रंगसाज ने श्यामराज शर्मा व कृष्णा पासवान को जट्टू खान की हत्या करने के लिए एक मोटरसाइकिल खरीद कर दी थी और पैसे भी दिये थे. घटना के दिन दिलीप पासवान ने जट्टू खान को फरठिया मोड़ ले जाने के लिए उसके घर पहुंचा और किसी को शक न हो, इसके लिए उसने सिदे निवासी इम्तेयाज अंसारी को भी ले लिया. दिलीप जब जट्टू के मदरसा रोड स्थित घर से लेकर फरठिया के लिए निकला, तो इसकी सूचना उसने मोबाइल से श्यामराज शर्मा व कृष्णा पासवान को दे दी. इस बीच आरकेवीएस कॉलेज के पास पुलिस चेकपोस्ट से पहले दिलीप ने कहा कि मोटरसाइकिल पर तीन लोग है. पुलिस पकड़ लेगी. इसलिये रेलवे लाइन पार कर चला जाये, उधर से निकल जायेंगे. उसकी बात मान जट्टू ने हामी भर दी. इसी बीच रेलवे क्रॉसिंग के समीप पूर्व से घात लगाये श्यामराज शर्मा एवं कृष्णा पासवान ने इन लोगों को देखकर एक फायर की. इसके बाद दिलीप पासवान ने मोटरसाइकिल रोक दी. तत्पश्चात दोनों जट्टू खान के समीप पहुंचकर उसे तीन गोली मारी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद दिलीप पासवान द्वारा जट्टू के भतीजा पप्पू खान को फोन किया गया कि उनके गाड़ी पर किसी ने फायर किया है. वे सभी झाड़ी में छिपे हैं. उन लोगों की जान खतरे में है बचाओ. इसके बाद दिलीप ने पुलिस को गुमराह कर रातभर भटकाया. अंतत: तीन बजे भोर में रेलवे क्रॉसिंग के पास जट्टू का शव बरामद किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के पीछे छोटू रंगसाज एवं जट्टू खान के बीच बस एजेंटी में वर्चस्व को लेकर चल रहा विवाद का नतीजा है. इसी मामले में जट्टू खान के भाई एकरार खान की भी हत्या पूर्व में कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें