14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग…ओके..अंजुमन की धुरकी प्रखंड कमेटी गठित

ग…अोके..अंजुमन की धुरकी प्रखंड कमेटी गठित गढ़वा. धुरकी प्रखंड के गौसिया मदरसा में मुसलिम समुदाय के लोगों की बैठक इस्लाम कादरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अंजुमन शाने वतन की प्रखंड कमेटी गठित की गयी. इसमें मोबीन अंसारी को संरक्षक, अकेलाजी को अध्यक्ष, करवा पहाड़ के एजाज अंजुम को उपाध्यक्ष, इसराइल खां को सचिव, […]

ग…अोके..अंजुमन की धुरकी प्रखंड कमेटी गठित गढ़वा. धुरकी प्रखंड के गौसिया मदरसा में मुसलिम समुदाय के लोगों की बैठक इस्लाम कादरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अंजुमन शाने वतन की प्रखंड कमेटी गठित की गयी. इसमें मोबीन अंसारी को संरक्षक, अकेलाजी को अध्यक्ष, करवा पहाड़ के एजाज अंजुम को उपाध्यक्ष, इसराइल खां को सचिव, मास्टर आजाद को उप सचिव, ग्यासुद्दीन को कोषाध्यक्ष तथा अब्दुल कुदूस को प्रवक्ता बनाया गया. इसके अलावा आठ सदस्यीय निगरानी समिति में अहमद अंसारी, सलीम अंसारी, अमीर हंजा, असरफ अली, अब्दुल मजीद, फिरोज खान, मुस्ताक अहमद, ओबैदुल्लाह हक को शामिल किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अंजुमन शाने वतन के केंद्रीय अध्यक्ष हाफिज तवीब आलम ने कहा कि सभी प्रखंडों में कमेटी का गठन किया जा रहा है. दिसंबर में जिला कमेटी गठित की जायेगी. उन्होंने लोगों को संस्था के उद्देश्यों से अवगत कराया. इस मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय सचिव हाफिज मंसूर आलम, सदर जतीन व मौलाना तैयब उपस्थित थे. बैठक में उपरोक्त के अलावा सहाबुद्दीन, एनाउल रब, मो फैयाज, एकरार, हाफिज शमशेर, वसीर, हाजी इस्माइल, अब्बास अंसारी, मोलाना कदरुद्दीन, मजमुद्दीन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें