ग…अोके..फ्लै.र..जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहतहेडिग…69 लाभुकों को मिला खाद्यान्नजिले के 86 प्रतिशत लाभुकों को आच्छादन करने का दावा11जीडब्ल्यूपीएच14- उदघाटन मौके पर अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी व अन्यगढ़वा. गढ़वा जिले में रविवार से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत खाद्यान्न वितरण शुरू कर दिया गया है. इसकी शुरुआत कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में स्थित जविप्र के दुकानदार आलमगीर आलम के दुकान से की गयी. यहां 69 लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपर समाहर्ता संजय कुमार ने नारियल फोड़ कर इसका उदघाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहले कम लोगों को राशन की दुकानों से खाद्यान्न कम लोगों को मिल पाता था, इसलिए इसको लेकर हमेशा ग्रामीणों की शिकायत रहती थी. लेकिन अब जिले के 86 प्रतिशत लोगों को इस योजना से जोड़ा जा चुका है. इसलिए लोगों की अब यह समस्या दूर हो जायेगी. उन्होंने बताया कि अंत्योदय योजना से जिले के 31112 व पीएच के 215586 कार्डधारियों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अंत्योदय के लाभुकों को 35 किलो तथा पीएच के लाभुकों को पांच किलो खाद्यान्न प्रतिमाह उपलब्ध कराया जायेगा. इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी शशिनाथ चौबे ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि सभी लोगों को ससमय व निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने कहा कि डीलरों द्वारा इसमें किसी तरह की कोताही बरते जाने पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि रविवार से पूरे जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्यान्न का वितरण प्रारंभ किया जा रहा है. इसके लिए डीलरों के पास खाद्यान्न उपलब्ध करा दिया गया है. इस मौके पर वार्ड पार्षद नरगिस बानो, जिला आपूर्ति विभाग के सहायक प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे.
ग…ओके..फ्लै.र..जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत
ग…अोके..फ्लै.र..जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहतहेडिग…69 लाभुकों को मिला खाद्यान्नजिले के 86 प्रतिशत लाभुकों को आच्छादन करने का दावा11जीडब्ल्यूपीएच14- उदघाटन मौके पर अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी व अन्यगढ़वा. गढ़वा जिले में रविवार से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत खाद्यान्न वितरण शुरू कर दिया गया है. इसकी शुरुआत कृषि उत्पादन बाजार समिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement