24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यादगार होगा प्रयास-2015 कार्यक्रम(फोटो)

यादगार होगा प्रयास-2015 कार्यक्रम(फोटो) आरसीआइटी विश्रामपुर में कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी9जीडब्लूपीएच33-जानकारी देते आरसीआइटी के निदेशक व अन्यगढ़वा. आरसीआइटी विश्रामपुर में 11 अक्तूबर को आयोजित प्रयास-2015 को यादगार कार्यक्रम बनाया जायेगा. इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम का उदघाटन पलामू के आयुक्त जेपी लकड़ा करेंगे. जबकि इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि […]

यादगार होगा प्रयास-2015 कार्यक्रम(फोटो) आरसीआइटी विश्रामपुर में कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी9जीडब्लूपीएच33-जानकारी देते आरसीआइटी के निदेशक व अन्यगढ़वा. आरसीआइटी विश्रामपुर में 11 अक्तूबर को आयोजित प्रयास-2015 को यादगार कार्यक्रम बनाया जायेगा. इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम का उदघाटन पलामू के आयुक्त जेपी लकड़ा करेंगे. जबकि इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पलामू के डीआइजी साकेत कुमार सिंह, नीलांबर-पीतांबर विवि के कुलपति एएन ओझा, पलामू के उपायुक्त एस सरकार, गढ़वा उपायुक्त ए मुत्थु कुमार, पलामू एसपी मयूर पटेल एवं गढ़वा एसपी प्रियदर्शी आलोक उपस्थित रहेंगे. शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता कर आरसीआइटी के निदेशक ईश्वर सागर चंद्रवंशी, उप निदेशक अनुराग चंद्रवंशी, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी गढ़वा के ब्लड डोनेशन चेयरमैन कृत्यानंद श्रीवास्तव एवं सृजन कला मंच के अध्यक्ष डॉ पातंजलि केसरी ने संयुक्त रूप से इसकी जानकारी दी. निदेशक ईश्वर सागर ने बताया कि प्रयास-2015 में स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. इस दौरान यहां नृत्य, संगीत, फैशन शो आदि का कार्यक्रम रखा गया है. कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को नशामुक्ति के प्रति भी जागरूक किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम चुकि विद्यार्थियों की ओर से किया जा रहा है, इसलिए इसके लिए फंडिंग की व्यवस्था के लिए प्रायोजक बनाये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत अपराह्न दो बजे से आरसीआइटी परिसर विश्रामपुर में की जायेगी. कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. कार्यक्रम में बाहर से भी लोगों को शामिल होने का अवसर दिया जा रहा है. इस मौके पर भाजपा नेता चंचल दुबे, विनोद सोनी आदि भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें