प्लैयर..रोष. आठ सूत्री मांगों को लेकर नि:शक्तों ने धरना दिया, कहा हेडिंग. हमें दया की जरूरत नहीं6जीडबलूपीएच 7- धरना पर बैठे नि:शक्त प्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा नि:शक्त संघ के बैनर तले नि:शक्तों ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय पर धरना दिया. धरना के दौरान नि:शक्तों ने शिक्षित बेरोजगार नि:शक्तों को नौकरी देने या स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराने, विकलांगता पेंशन की बकाया राशि भुगतान करने, विकलांग संघ के लिए स्थायी कार्यालय उपलब्ध कराने, शिविर लगा कर शेष बचे नि:शक्तों को पेंशन का लाभ देने, उनका बीपीएल व अंत्योदय कार्ड बनवाने, पढ़ाई के लिए आवासीय विद्यालय बनाने, सरकारी स्तर पर चल रही सभी विकास योजनाओं में विकलांगों को शामिल करने आदि उठाया गया. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष जगदीश चंद्र राही ने कहा कि नि:शक्त भी समाज के लिए अंग हैं. उन्हें दया व सहानुभूति की आवश्यकता नहीं है. नि:शक्तों के साथ प्रशासनिक स्तर पर भेदभाव किया जा रहा है. एक सामान्य व स्वस्थ व्यक्ति पेट पालने के लिए मजदूरी भी कर लेता है, लेकिन नि:शक्तों के अधिकार को छीनकर व उन्हें भूखे मरने के लिए छोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि विकलांग जन नीति झारखंड सरकार द्वारा बनायी जानी चाहिए. धरना के पश्चात उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री व राज्यपाल को मांगपत्र प्रेषित किया गया. इस अवसर पर ओमप्रकाश पांडेय, राजेश कुमार दुबे, मुमताज खान, शमीम अंसारी, लव शर्मा, अरुण गुप्ता, शंभुनाथ महतो, संतोष चौधरी, रामनगीना ठाकुर, महेंद्र मिस्त्री, नरेंद्र तिवारी, विनय मालाकार, रेयाज अहमद, शमीम अंसारी, अखिलेश चौरसिया, प्रदीप विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
प्लैयर..रोष. आठ सूत्री मांगों को लेकर नि:शक्तों ने धरना दिया, कहा
प्लैयर..रोष. आठ सूत्री मांगों को लेकर नि:शक्तों ने धरना दिया, कहा हेडिंग. हमें दया की जरूरत नहीं6जीडबलूपीएच 7- धरना पर बैठे नि:शक्त प्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा नि:शक्त संघ के बैनर तले नि:शक्तों ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय पर धरना दिया. धरना के दौरान नि:शक्तों ने शिक्षित बेरोजगार नि:शक्तों को नौकरी देने या स्वरोजगार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement