19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संचालक पर अधिक राशि लेने का आरोप(फोटो)

संचालक पर अधिक राशि लेने का आरोप(फोटो) 5जीडब्ल्यूपीएच 25-आरोप लगाती महिलाएंडंडई(गढ़वा): डंडई मुख्यालय स्थित सीएसपी में वसूली का मामला प्रकाश में आया है. संचालक इबरार अंसारी पर खाताधारियों ने खाता खुलवाने के नाम पर 100-100 रुपये वसूलने का आरोप है. भाजपा जिला मंत्री अनिता गुप्ता, सुषमा देवी, उपेंद्र कुमार, राहुल कुमार, ऋषि राजकुमार, बबीता कुमारी, […]

संचालक पर अधिक राशि लेने का आरोप(फोटो) 5जीडब्ल्यूपीएच 25-आरोप लगाती महिलाएंडंडई(गढ़वा): डंडई मुख्यालय स्थित सीएसपी में वसूली का मामला प्रकाश में आया है. संचालक इबरार अंसारी पर खाताधारियों ने खाता खुलवाने के नाम पर 100-100 रुपये वसूलने का आरोप है. भाजपा जिला मंत्री अनिता गुप्ता, सुषमा देवी, उपेंद्र कुमार, राहुल कुमार, ऋषि राजकुमार, बबीता कुमारी, राजकुमार ने बताया कि बैंक की शाखा खुलने के बाद से ही राशि की उगाही की जा रही है. जिसकी वे कई बार शिकायत भी कर चुके हैं. इससे स्कूली बच्चे सहित खाताधारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लक्ष्मी कुमारी तथा रीना कुमारी ने बताया कि उनके खाते में छात्रवृत्ति के 1500 रुपये आये थे, लेकिन बैंक की ओर से उन्हें 400 रुपये ही दिया गया. खाता खुलवाने के समय भी 50-50 रुपया लिया गया था. संचालक इबरार अंसारी ने बताया कि 20 रुपये इंट्री शुल्क, प्रिंट आउट व अन्य खर्च के कारण लिये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें