गढ़वा : जिले में ऑपरेशन मुस्कान फेज-2 के तहत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर कुल 47 बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया है. चार बाल मजदूरों को उनके अभिभावकों तक पहुंचा दिया गया है. शेष के अभिभावकों का पता लगाया जा रहा है.
मुक्त कराये गये बाल मजदूरों में कई बिहार व प बंगाल के भी हैं. सभी की उम्र छह वर्ष से लेकर 13 वर्ष के बीच है. ये सभी विभिन्न ढाबों, होटलों व प्रतिष्ठानों में काम कर रहे थे. बाल कल्याण समिति के चेयरमैन राकेश त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को पूरे जिले में एक साथ की गयी छापेमारी के बाद गढ़वा से सात, रंका से नौ व नगरऊंटारी से 31 बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया है.
सभी बच्चों को परिसदन भवन में रहने व खाने की व्यवस्था की गयी है. बुधवार को बाल कल्याण समिति का कोर्ट लगाया गया, जिसमें अभिभावकों से शपथपत्र व पहचान पत्र लेकर चार बच्चों को सौंप दिया गया. जिन प्रतिष्ठानों से बच्चों को छुड़ाया गया है, उन पर मामला दर्ज करने का विचार हो रहा है. अभियान एसपी प्रियदर्शी आलोक के निर्देश पर चलाया गया. भवनाथपुर, रमना व मझिआंव प्रखंड भी अभियान के लिए चिह्न्ति किया गया है.