21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैयर….1….राजकीयकृ गोविंद प्लस टू उवि सभागार मंे प्रतिभा सम्मान समारोह, डीसी ने कहा

हेडिंग़…इच्छाशक्ति मजबूत हो, तो मंजिल दूर नहीं14जीडब्ल्यूपीएच2-कार्यक्रम का उदघाटन करते डीसी, एसपी व अन्य अतिथिप्रतनिधि, गढ़वा. प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यार्थियांे को संबोधित करते हुए उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने कहा कि अगर आपमें इच्छाशक्ति मजबूत हो, तो मंजिल आपसे दूर नहीं जा सकती. दबाव में कभी भी पढ़ाई न करंे, […]

हेडिंग़…इच्छाशक्ति मजबूत हो, तो मंजिल दूर नहीं14जीडब्ल्यूपीएच2-कार्यक्रम का उदघाटन करते डीसी, एसपी व अन्य अतिथिप्रतनिधि, गढ़वा. प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यार्थियांे को संबोधित करते हुए उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने कहा कि अगर आपमें इच्छाशक्ति मजबूत हो, तो मंजिल आपसे दूर नहीं जा सकती. दबाव में कभी भी पढ़ाई न करंे, इससे आपके कै रियर पर प्रतिकू ल असर पड़ सकता है. जिन विषयों मंे आपकी रुचि हो, उसी विषय में आप पढ़ाई करें. उपायुक्त ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बनना भी जरूरी है और देश को अच्छे इंसान की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर द्वारा गढ़वा जैसे छोटे जगह में इस तरह का आयोजन कर छात्रों के बीच माहौल बनाना काफी प्रशंसनीय है. प्रभात खबर की इस पहल की जितनी भी प्रशंसा की जाये, वह कम होगा. इस तरह के आयोजन से छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह देखने को मिलता है कि मेधावी छात्र अपने से कमजोर बच्चों से पढ़ाई के विषय में बातें साझा नहीं करते, जो बिल्कु ल गलत है. बात साझा करने से ज्ञान बढ़ता है और इससे लाभ मिलता है. उन्होंेने कहा कि बड़े प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समसामयिक जानकारी काफी फायदेमंद साबित होता है. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने कैरियर व प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में अपनी मन की बात सुने और अपने मनपसंद विषयों में दिलचस्पी लें. उपायुक्त ने कहा कि जिस तरह से निजी विद्यालय व कॉलेजों में कैरियर काउंंसलिंग का आयोजन किया जाता है, उसी तरह गढ़वा मंे सरकारी स्कूल व कॉलेजों में काउंसलिंग का आयोजन हो, ऐसी उनक ी हार्दिक इच्छा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें