गढ़वा : स्थित गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में मंगलवार को आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में जिले के मैट्रिक, इंटरमीडिएट सहित प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर करनेवाले 150 विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि डीसी ए मुत्थु कुमार व एसपी प्रियदर्शी आलोक ने अपना अनुभव बता कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया. विशिष्ट अतिथि डीइओ रामयतन राम, वनांचल डेंटल कॉलेज के चेयरमैन दिनेश प्रसाद सिंह, एसबीआइ मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक माइकल मिंज, एडीबी शाखा के मुख्य प्रबंधक अमित कुमार, प्रगति इंस्टीट्यूट के निदेशक ओबैदुल्ला हक अंसारी, गोविंद प्लस टू विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार ने भी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया.