गढ़वा : नवादा गांव में रविवार सुबह नौ बजे खेल में झगड़े के बाद 12 वर्षीय पंकज कुमार भुइयां की टांगी, डंडे व चाकू से वार कर हत्या कर दी गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने चारों आरोपियों के घर पर हमला किया. उनके घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
इधर, हत्या के आरोप में पुलिस ने जमुना भुइयां, गरीबा भुइयां व गौरी भुइयां को गिरफ्तार किया है. प्रमिला देवी के अनुसार, खेलने के दौरान उनके पुत्र पंकज और गौरी भुइयां के पुत्र शंकर के बीच झगड़ा हुआ. इसी बात को लेकर गौरी भुइयां ने परिवार के लोगों के साथ मिल कर पंकज को टांगी, डंडा व चाकू से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.
मारपीट करनेवालों में गौरी भुइयां के साथ यमुना भुइयां, रामलाल भुइयां, श्यामलाल भुइयां, गरीबा भुइयां, बबलू भुइयां, यशोदा देवी, चिंता देवी भी शामिल थे.
घायल पंकज की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गढ़वा थाना प्रभारी पहुंचे व तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के जाने के बाद ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों को तोड़ दिया.