डोमनी बराज के नींव में मजदूर की मौत हो गयी थी. मुआवजे की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण25जीडब्ल्यूपीएच14-भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण खरौंधा(गढ़वा). खरौंधी व नावाडीह के ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर गुरुवार को भी प्रखंड कार्यालय खरौंधी पर धरना प्रदर्शन जारी रखा. गांव की रेशम कुमारी का डोमनी बराज के नींव में मौत होने के बाद बुधवार को मुआवजे की मांग को लेकर धरना पर बैठे थे. उच्च पदाधिकारियों द्वारा पहल नहीं करने के कारण गुरुवार को दो बजे दिन से धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल में बदल दिया. इसमें कुल 35 ग्रामीण है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक डोमनी बराज के संवेदक मुआवजे की राशि नहीं देते, तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगा. इस दौरान प्रखंड कर्मियों व आक्रोशित ग्रामीणों के बीच नोंक-झोंक भी हुई. भूख हड़ताल में राजेश कुमार रजक, अभिजीत कुमार पासवान, रामखेलावन पासवान, आलम चंद्र प्रजापति, उपेंद्र भारती, उपेंद्र दास, सावित्री देवी, दुलारी देवी, कौशिला देवी आदि शामिल हैं. कर्मियों ने काम करने में असमर्थता जतायी खरौंंधी प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कर्मियों ने धरना में मौजूद बसंत कुमार यादव के बीच नोंक झोंक के बाद बीडीओ मनोज कुमार को आवेदन देकर कार्यालय में काम करने से असमर्थता जतायी है. आवेदन में लिखा है कि बसंत कुमार यादव धरना प्रदर्शन के दौरान उनलोगों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. आवेदन देनेवालों में कर्मी सुशील कुमार, नितेश कुमार सिन्हा, शशिभूषण कुमार, प्रेमशंकर पाठक, लाल बहादुर सिंह, रामरक्षा सिंह, मनोज कुमार, बैकुंठ यादव, प्रताप सिंह, विरेंद्र कुमार, शंकर राम शामिल हैं.
BREAKING NEWS
अनशन पर बैठे 35 ग्रामीण
डोमनी बराज के नींव में मजदूर की मौत हो गयी थी. मुआवजे की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण25जीडब्ल्यूपीएच14-भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण खरौंधा(गढ़वा). खरौंधी व नावाडीह के ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर गुरुवार को भी प्रखंड कार्यालय खरौंधी पर धरना प्रदर्शन जारी रखा. गांव की रेशम कुमारी का डोमनी बराज के नींव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement