कांडी(गढ़वा). प्रखंड के ग्राम सुंडीपुर पनसा कोयल नदी में पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास आगामी तीन जुलाई को मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा किये जाने को लेकर गुरुवार को गढ़वा उपायुक्त ए मुत्थु ने सुंडीपुर पहुंच कर सभास्थल का निरीक्षण किया. उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक भी उपस्थित थे.
द्वय अधिकारियों ने इस दौरान उन्होंने हेलीपैड का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया. विभागीय अधिकारियों को उन्होंने सभा के दौरान पूरी तरह शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सारे उपाय करने के निर्देश दिये. इस दौरान डीडीसी श्रीराम तिवारी, गढ़वा एसडीओ असीम किस्पोट्टा, बीडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, थाना प्रभारी दिवाकर मंडल के अलावा अन्य कई विभागीय अधिकारी मौजूद थे.