गढ़वा. सदर अस्पताल गढ़वा में मंगलवार को दो गरीब महिलाओं का ऑपरेशन से प्रसव कराया गया. विदित हो कि सदर अस्पताल में ऑपरेशन की नौबत आते ही अधिकांशत: मरीजों को बाहर अथवा निजी क्लिनिक में जाने के लिए रेफर क र दिया जाता है.
लेकिन सोमवार को सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ पुष्पा सहगल ने गढ़वा प्रखंड की कोरवाडीह गांव से आयी विजय राम की पत्नी कलावती देवी तथा खरौंधी प्रखंड के नावाडीह गांव से आयी संदेश पासवान की पत्नी मीना देवी का अस्पताल में ही ऑपरेशन से प्रसव कराया. कलावती देवी दोनों पैर से नि:शक्त है तथा वह काफी गरीब भी है. डॉ सहगल ने दोनों का सफल ऑपरेशन किया. दोनों महिला अपने नवजात के साथ स्वस्थ हैं. अस्पताल उपाधीक्षक ने दोनों को सरकारी स्तर से मिलनेवाली सुविधा के अलावे चार-चार सौ रुपये का पौष्टिक आहार भी उपलब्ध कराया. डॉ सहगल ने कहा कि अस्पताल में गरीबों का प्रसव कराने से उनमें अस्पताल के प्रति विश्वास जगेगा. कोई भी मरीज बेधड़क प्रसव के लिए अस्पताल आ सकें गे.