गढ़वा. शहर के चिनिया रोड स्थित मिलाप मेडिकल सेंटर में लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम के तत्वावधान में नवरात्रि के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 45 मरीजों की जांच की गयी. साथ ही उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी दी गईं. शिविर में आये कई मरीजों ने कहा कि यह शिविर लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है. क्लब अध्यक्ष डॉ असजद अंसारी ने कहा कि जरूरतमंदों के लिए यह सेवा एक सामाजिक जिम्मेदारी है. जिसे वे पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं. शिविर के दौरान मरीजों की जांच शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शमशेर सिंह, जेनरल फिजियन डॉ असजद अंसारी, सर्जन डॉ सुमित प्रसाद, डॉ पी कश्मूर राव ने की. इस अवसर पर क्लब के सदस्य उमेश अग्रवाल, देवेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

