ePaper

चार घंटे कार्यालय में कैद रहे गढ़वा डीसी

21 Apr, 2015 7:19 am
विज्ञापन
चार घंटे कार्यालय में कैद रहे गढ़वा डीसी

छात्रवृत्ति की मांग को लेकर डेंटल कॉलेज के विद्यार्थियों ने समाहरणालय में किया हंगामा गढ़वा : छात्रवृत्ति भुगतान की मांग को लेकर वनांचल डेंटल कॉलेज के विद्यार्थियों ने सोमवार को समाहरणालय परिसर में हंगामा किया. इस दौरान समाहरणालय का कामकाज ठप रहा और चार घंटे से ज्यादा समय तक उपायुक्त सहित अन्य पदाधिकारियों को कार्यालय […]

विज्ञापन
छात्रवृत्ति की मांग को लेकर डेंटल कॉलेज के विद्यार्थियों ने समाहरणालय में किया हंगामा
गढ़वा : छात्रवृत्ति भुगतान की मांग को लेकर वनांचल डेंटल कॉलेज के विद्यार्थियों ने सोमवार को समाहरणालय परिसर में हंगामा किया. इस दौरान समाहरणालय का कामकाज ठप रहा और चार घंटे से ज्यादा समय तक उपायुक्त सहित अन्य पदाधिकारियों को कार्यालय में कैद रहना पड़ा.
विद्यार्थियों के प्रदर्शन के सामने जिला प्रशासन पूरी तरह असहाय दिखी. छात्रों ने कई बार उपायुक्त कार्यालय का दरवाजा तोड़ने का भी प्रयास किया. उस समय उपायुक्त अपने कार्यालय में मौजूद थे. विद्यार्थियों ने उपायुक्त ए मुत्थु कुमार एवं जिला कल्याण पदाधिकारी जनार्दन राम के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाये.
पूर्वाह्न् 11 बजे से शाम के तीन बजे तक वनांचल डेंटल कॉलेज के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं ओबीसी के विद्यार्थियों का आंदोलन चलता रहा. बाद में कॉलेज के निदेशक दिनेश सिंह की उपायुक्त के साथ वार्ता हुई, जिसमें तीन दिन के अंदर छात्रवृत्ति भुगतान का आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ.
वनांचल डेंटल कॉलेज फरठिया गढ़वा के आक्रोशित विद्यार्थी सुबह करीब 11 बजे नारे लगाते हुए समाहरणालय पहुंचे और मेन गेट बंद कर दिया. साथ ही उपायुक्त के कार्यालय में भी घुसने का प्रयास किया. पुलिस बल ने उन्हें कार्यालय में घुसने से रोक दिया. इससे आक्रोशित विद्यार्थियों ने गेट को धक्का देकर तोड़ने का भी प्रयास किया. कई विद्यार्थियों ने एसपी ऑफिस की तरफ से उपायुक्त कार्यालय के अंदर प्रवेश करना चाहा, बाद में उसे भी पुलिस बल ने बंद कर दिया. बंद गेट के बाहर बैठ कर चार घंटे तक विद्यार्थियों ने जम कर नारे लगाये व हंगामा किया.
क्या है मामला : वनांचल डेंटल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे अनुसूचित जाति, जनजाति एवं ओबीसी के प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति के रूप में 2.86 लाख रुपये दिये जाते हैं. जिसे वे कॉलेज फीस के रूप में जमा करते हैं. लेकिन इस वर्ष मात्र 50 हजार रुपये ही छात्रवृत्ति आवंटित की गयी है.
इस वजह से कॉलेज में स्थानीय एवं दूसरे राज्यों के 350 विद्यार्थियों की पढ़ाई पर खतरा मंडरा रहा है. मई माह के प्रथम सप्ताह से डेंटल के विद्यार्थियों की परीक्षा होनेवाली है. लेकिन कॉलेज में पूरी फी जमा नहीं करने के कारण उन्हें प्रवेश पत्र नहीं मिल सका है. बताया गया कि जब तक कॉलेज की ओर से नो डय़ूज प्रमाण पत्र नहीं दिया जायेगा, वे परीक्षा में नहीं बैठ सकते.
अब छात्र-छात्रओं के समक्ष यह समस्या है कि वे फीस की शेष राशि 2.36 हजार रुपये कहां से लायें. पूर्व में भी विद्यार्थियों ने इस मामले को लेकर समाहरणालय में प्रदर्शन किया था. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला था.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar