भवनाथपुर(गढ़वा) : पंचायत चुनाव 2015 में भवनाथपुर में जिला परिषद का दो सीट होगा. 12 पंचायत में 17 बीडीसी होंगे. आगामी पंचायत चुनाव में परिसीमन व पुनर्गठन में जनसंख्या 2011 के अनुसार परिसीमन में काफी बदलाव कियागया है.
भवनाथपुर में 2010 में संपन्न पंचायत चुनाव में जिप का एक सीट था. लेकिन अब अरसली उतरी, अरसली दक्षिणी, कैलान, हरिहरपुर, डुमरसोता एवं मझिगांवा पंचायत को मिला कर दो सीट कर दी गयी है. इसमें पूर्वी एवं पश्चिमी सीट होगा. वहीं 12 पंचायत में 12बीडीसी की जगह अब 17 बीडीसी के सदस्य होंगे. बनसानी पंचायत में पश्चिमी-दक्षिणी पहाड़ तथा पूर्वी पहाड़, जबकि मकरी में उतरी एवं दक्षिणी.
इसी तरह भवनाथपुर में पश्चिमी व पूर्वी , हरिहरपुर उत्तरी व दक्षिणी, मझिगांवा में पश्चिमी व पूर्वी सदस्य होंगे. 12 पंचायत में पहले चुनाव में 138 वार्ड सदस्य थे, लेकिन अब 172 सदस्य होंगे. बनसानी में 16 के जगह 19, मकरी में 17 से 21, चपरी में 10 से 12, पंडरिया में 9 से 12 सीट बढ़ी है.
वहीं सिंदुरिया में 12 से घटकर 11 हो गया है. भवनाथपुर में 12 से बढ़कर 16, अरसली दक्षिणी में 10 से बढ़कर 13, उत्तरी में नौ से बढ़ कर 11, कैलान में 10 से 12, हरिहरपुर में 11 से 15, डुमरसोता में 10 से 13, जबकि मझिगांवा में 12 से 17 वार्ड
सदस्य होंगे.