ePaper

भवनाथपुर में दो जिला परिषद सहित अन्य सीट भी बढ़ीं

10 Feb, 2015 9:28 am
विज्ञापन
भवनाथपुर में दो जिला परिषद सहित अन्य सीट भी बढ़ीं

भवनाथपुर(गढ़वा) : पंचायत चुनाव 2015 में भवनाथपुर में जिला परिषद का दो सीट होगा. 12 पंचायत में 17 बीडीसी होंगे. आगामी पंचायत चुनाव में परिसीमन व पुनर्गठन में जनसंख्या 2011 के अनुसार परिसीमन में काफी बदलाव कियागया है. भवनाथपुर में 2010 में संपन्न पंचायत चुनाव में जिप का एक सीट था. लेकिन अब अरसली उतरी, […]

विज्ञापन

भवनाथपुर(गढ़वा) : पंचायत चुनाव 2015 में भवनाथपुर में जिला परिषद का दो सीट होगा. 12 पंचायत में 17 बीडीसी होंगे. आगामी पंचायत चुनाव में परिसीमन व पुनर्गठन में जनसंख्या 2011 के अनुसार परिसीमन में काफी बदलाव कियागया है.

भवनाथपुर में 2010 में संपन्न पंचायत चुनाव में जिप का एक सीट था. लेकिन अब अरसली उतरी, अरसली दक्षिणी, कैलान, हरिहरपुर, डुमरसोता एवं मझिगांवा पंचायत को मिला कर दो सीट कर दी गयी है. इसमें पूर्वी एवं पश्चिमी सीट होगा. वहीं 12 पंचायत में 12बीडीसी की जगह अब 17 बीडीसी के सदस्य होंगे. बनसानी पंचायत में पश्चिमी-दक्षिणी पहाड़ तथा पूर्वी पहाड़, जबकि मकरी में उतरी एवं दक्षिणी.

इसी तरह भवनाथपुर में पश्चिमी व पूर्वी , हरिहरपुर उत्तरी व दक्षिणी, मझिगांवा में पश्चिमी व पूर्वी सदस्य होंगे. 12 पंचायत में पहले चुनाव में 138 वार्ड सदस्य थे, लेकिन अब 172 सदस्य होंगे. बनसानी में 16 के जगह 19, मकरी में 17 से 21, चपरी में 10 से 12, पंडरिया में 9 से 12 सीट बढ़ी है.

वहीं सिंदुरिया में 12 से घटकर 11 हो गया है. भवनाथपुर में 12 से बढ़कर 16, अरसली दक्षिणी में 10 से बढ़कर 13, उत्तरी में नौ से बढ़ कर 11, कैलान में 10 से 12, हरिहरपुर में 11 से 15, डुमरसोता में 10 से 13, जबकि मझिगांवा में 12 से 17 वार्ड

सदस्य होंगे.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar