मझिआंव. बरडीहा थाना क्षेत्र के बभनी गांव में तस्करी के लिए छुपा कर रखे गये 29 मवेशियों को पुलिस ने मंगलवार को देर शाम जब्त कर लिया और सभी मवेशियों को थाना ले आये.इस तरह से पुलिस ने तस्करी होने के पहले ही तस्करों का प्लान फेल कर दिया. इसके पश्चात बुधवार को आसपास के किसानों को थाना बुलाकर उनमें लॉटरी के आधार पर सभी मवेशियों को उनके बीच वितरित कर दिया गया. इस संबंध में बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गयी थी.जिसमें बभनी गांव के बाहर टॉड पर पेड़ों के झुंड में बंधे 27 बैल व तीन गाय को बरामद किया गया. इस दौरान पशु तस्कर पुलिस को देखते ही भाग गये. जबकि सभी मवेशियों को किसानों के बीच वितरित कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

