1....लकड़ी काटने गये ग्रामीणों को टीपीसी ने बंधक बनाया
हेडिंग़…जंगल नहीं काटने की हिदायत दीचार घंटे बाद छोड़ाप्रतिनिधि, भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली गांव से सटे परसलेवा जंगल में गुरुवार को लकड़ी काटने गये ग्रामीणों को टीपीसी के सशस्त्र दस्ता ने चार घंटे तक बंधक बना कर रखा. ग्रामीण दुखी दुसाध, सरफुद्दीन अंसारी, जगदीश कहार, अहमद अंसारी आदि ने बताया कि वे लोग […]
हेडिंग़…जंगल नहीं काटने की हिदायत दीचार घंटे बाद छोड़ाप्रतिनिधि, भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली गांव से सटे परसलेवा जंगल में गुरुवार को लकड़ी काटने गये ग्रामीणों को टीपीसी के सशस्त्र दस्ता ने चार घंटे तक बंधक बना कर रखा. ग्रामीण दुखी दुसाध, सरफुद्दीन अंसारी, जगदीश कहार, अहमद अंसारी आदि ने बताया कि वे लोग तथा कई महिलाएं लकड़ी लेकर लौट रही थी. इसी बीच 20-22 वर्दीधारी नक्सलियों का दस्ता उन्हें रोका और जंगल नहीं काटने की हिदायत दी. उन लोगों ने कहा कि जंगल काटने से नुकसान है. इसके बाद फिर उन लोगों को बैठाया रखा और चार घंटे बाद छोड़ा. बंधक नहीं बनाया : अजय सिंहभवनाथपुर पिुलस निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि टीपीसी के दस्ता का जंगलों में भ्रमण की जानकारी मिली है. लेकिन ग्रामीणों को बंधक बनाये जाने की बात गलत है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों से निबटने के लिए पुलिस छापामारी अभियान चला रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










