11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….नामांकन कम हुआ, तो कार्रवाई होगी : आरडीडीइ

आरडीडीइ ने नामांकन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की27जीडब्ल्यूपीएच3-बैठक करते आरडीडीइ27जीडब्ल्यूपीएच2-उपस्थित बीइइओ व अन्यगढ़वा. आरडीडीइ खगेंद्र कुमार ने शनिवार को जिले के बीइइओ, बीपीओ एवं लेखापाल के साथ बैठक की. गोविंद उवि में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से नये छात्र-छात्राओं के नामांकन की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान गत वर्ष की तुलना […]

आरडीडीइ ने नामांकन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की27जीडब्ल्यूपीएच3-बैठक करते आरडीडीइ27जीडब्ल्यूपीएच2-उपस्थित बीइइओ व अन्यगढ़वा. आरडीडीइ खगेंद्र कुमार ने शनिवार को जिले के बीइइओ, बीपीओ एवं लेखापाल के साथ बैठक की. गोविंद उवि में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से नये छात्र-छात्राओं के नामांकन की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान गत वर्ष की तुलना में रंका, भवनाथपुर, मेराल व रमकंडा प्रखंड की स्थिति काफी खराब रहने पर आरडीडीइ ने संबंधित लोगों को फटकार लगायी. खगेंद्र कुमार ने कहा कि जब बच्चों की संख्या बढ़ रही है, तो उनका नामांकन विद्यालय मंे क्यों नहीं हो रहा है. उन्होंने इस बात पर भी आश्चर्य व्यक्त किया कि जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों को मिला कर 2.61 लाख बच्चे नामांकित हैं. जबकि सिर्फ 1.51 लाख बच्चों का ही मध्याह्न भोजन बनता है. उन्होंने कहा कि इसका अर्थ यह है कि 1.10 हजार बच्चे विद्यालय अनुपस्थित रह रहे हैं. समीक्षा के दौरान चिनिया व डंडई में क्रमश: 46 व 37 प्रतिशत बच्चों के पांचवीं से छठी कक्षा में प्रमोशन नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों के समक्ष उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. उन्हांेने कहा कि पूर्व में भी इस मामले में लापरवाही नहीं बरतने को कहा गया था, इसके बावजूद लापरवाही बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि बच्चों का नामांकन व विद्यालय में उपस्थिति संतोष जनक नहीं हुआ, तो वे कार्रवाई करेंगे. इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें