साफ करने के बहाने मांगा था जेवर26जीडब्लूपीएच8-घर के बाहर रोकर व्यथा सुनाती तेतरी कुंवरगढ़वा. शहर के सोनपुरवा मुहल्ला निवासी स्वर्गीय मुंशी साव के घर सोने का गहना साफ करने के लिए पहुंचे दो युवक करीब ढाई भर का गहना लेकर भागने में सफल रहे. समाचार के अनुसार शुक्रवार को दोपहर एक बाइक पर सवार होकर दो युवक सोनपुरवा में स्वर्गीय मुंशी साव के घर पहुंचे. वहां उन्होंने तेतरी कुंवर से दरवाजा खोलवाया. तेतरी के बाहर निकलने पर उनलोगों ने कहा कि वे जेवर साफ करते हैं. उन लोगों के पास केमिकल्स है, जिससे जेवर को साफ कर चमका देंगे. महिला उनके झांसा में आकर अपने घर से सोने का चेन, बहू का मंगल सूत्र आदि जेवर लाकर उसे साफ करने के लिए दे दिया. जेवर लेने के बाद दोनों युवकों ने उससे गरम पानी मांगा. महिला गैस पर गरम पानी करने के लिए घर मंे चली गयी. इस बीच दोनों युवक जेवर लेकर अपना बाइक स्टार्ट किया और वहां से भाग निकले. तेतरी कुंवर जब गरम पानी लेकर बाहर आयी, तो देखा दोनों गायब हैं. उसके बाद तेतरी का रो-रोकर बुरा हाल है. तेतरी ने कहा कि उसे ठग को पहचानने में भूल हो गयी. समाचार भेजे जाने तक इसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज नहीं हो सकी थी.
BREAKING NEWS
ओके….महिला का जेवर लेकर भाग गये ठग(सिंग्ल कॉलम)
साफ करने के बहाने मांगा था जेवर26जीडब्लूपीएच8-घर के बाहर रोकर व्यथा सुनाती तेतरी कुंवरगढ़वा. शहर के सोनपुरवा मुहल्ला निवासी स्वर्गीय मुंशी साव के घर सोने का गहना साफ करने के लिए पहुंचे दो युवक करीब ढाई भर का गहना लेकर भागने में सफल रहे. समाचार के अनुसार शुक्रवार को दोपहर एक बाइक पर सवार होकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement